निमेडा : जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के तत्वाधान में सहायक अभियंता कार्यालय A-5 विधुत वितरण कार्यालय बिन्दायका में जार एसोसिएशन झोटवाड़ा विधानसभा के अध्यक्ष सत्यनारायण जलुथरिया व सचिव राजू चौपड़ा द्वारा कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर राजेंद्र चौधरी सहायक अभियंता A-5 बिन्दायका, एस. सी. बुरी सहायक राजस्व अधिकारी, रणवीर सिंह कनिष्ठ अभियंता, सुवालाल चौधरी इंजीनियर सुपरवाइजर, रामनरेश जाटवा, राजेंद्र प्रसाद, देवी लाल झंगिनियाँ, डॉ. सुशील यादव निदेशक बालाजी हॉस्पिटल, महेंद्र सिंह राजावत(समाजसेवी), धर्मपाल चौधरी(सिविल डिफेन्स), रामावतार मुंडोतियाँ(समाजसेवी), हीरा यादव (युवा नेता कांग्रेस) व जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी मुन्नालाल चौधरी, रामस्वरूप मीणा, फूलचंद प्रजापत, कांति भाई आदि उपस्थित थे। इस मौके पर ए. इन. बिन्दायका राजेंद्र चौधरी ने कहा की एसोसिएशन द्वारा वृक्षारोपण एक अच्छी पहल है, क्योंकि वृक्ष है तो पर्यावरण व जल है और जल है तो कल है, इसलिए में एसोसिएशन के इस कार्यो को बहुत साधुवाद देता हूँ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment