भीलवाडा। कुचामन की मैनेजमेंट टीम द्वारा संचालित आदर्श नवोदय विद्यालय आसींद में हुए प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मकराना विधायक श्री रूपाराम जी मुरावतिया ने बताया कि शिक्षा के साथ साथ संस्कारों को होना भी बहुत आवश्यक है शिक्षा तभी सार्थक है जब शिक्षा के साथ संस्कार हो और कार्यक्रम के अध्यक्ष शाहपुरा नगर पालिका के ईओ श्री पिंटू जी जाट ने बताया कि इस क्षेत्र में शिक्षा का कोई बड़ा संस्थान नहीं था आदर्श नवोदय स्कूल ने इस कमी को दूर करेगा, पंचायत समिति में प्रतिपक्ष के नेता मनसुख जी गुर्जर ने कहा कि समाज की कुरीतियों को शिक्षा के द्वारा ही दूर किया जा सकता है ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कैलाश जी,नोखा कृषि मंडी सचिव रघुनाथ जी सींवर , कुचामन निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद जी शेषमा ,समाजसेवी उम्मेद सिंह जी चुंडावत,नगर पालिका अध्यक्ष कैलाशी देवी, नारायण जी गुर्जर ,पूर्व सरपंच तिलोली प्रवीण सिंह जी ,नगरपालिका पार्षद देवी लाल जी साहू, पूर्व सरपंच अजीतपुरा गिरधारी जी गुर्जर ,राष्ट्रपति से सम्मानित पीटीआई राजेश जी ओझा, लादूराम जी आंजना थे ।समारोह में आए हुए अतिथियों का मोतीराम जी बेनीवाल रामकुमार ओला, प्रदीप बुगालिया ,सुभाष चंद्र शास्त्री, आशीष कुमार जी पांडे, विश्वजीत, नीरज शुक्ल द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में बाबूलाल जी कमेडिया के निर्देशन में स्कूल के बच्चों ने जिम्नास्टिक खेल का प्रदर्शन किया ।मिड ब्रेन एक्टिवेशन के मास्टरमाइंड भंवर सिंह जी खाखोली के निर्देशन में बच्चों ने आंख पर पट्टी बांधकर कलर पहचानना, किसी भी व्यक्ति के ड्रेस कोड को बताना आदि का प्रदर्शन किया समारोह में अतिथियों द्वारा 12 मई को आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहे छात्रों को11000रूपये ,द्वितीय स्थान पर रहे छात्रों को 5100रूपये ,तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को 3100रूपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।समारोह के अन्त में विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री ज्ञाना राम जी रणवा ने अभिभावकों को भरोसा दिलाते हुए बताया कि आदर्श नवोदय विद्यालय की टीम आपकी अपेक्षाओं पर हमेशा खरी उतरेगी।
0 comments:
Post a Comment