मीठडी निवासी सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश बारूपाल" जयपुर रत्न " से हुए सम्मानित
नावां सिटी। कमलेश पारीक। उपखण्ड के निकटवर्ती ग्राम मीठडी कस्बे के गौरव सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश उदयचंद बारुपाल जो हाल में जयपुर में निवास कर रहे हैं। शनिवार को रात्रि में जयपुर के निर्मला आडिटोरियम प्रतापनगर में विधी व समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट सहयोग पर मशहूर फिल्म अभिनेता पंकज बेरी व शक्ति फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर अम्बालिका शास्त्री व अन्य गणमान्य मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर " जयपुर रत्न " में सम्मानित किया गया। इससे पहले भी कई अवार्डों से नवाजा जा चुका है। ज्ञात रहे कि व्यक्तित्व के धनी बारूपाल आज भी उदयकौशल फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष, राष्ट्रीय सलाहकार ,मानव अधिकार अंतरराष्ट्रीय महासंघ, संरक्षक एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया, प्रदेशाध्यक्ष सामाजिक चेतना एवं विकास संस्थान एवं मुख्य सलाहकार, समर्पण संस्था जयपुर, उपाध्यक्ष वेलफेयर सोसायटी आफ फारमर जजेज राजस्थान है। ज्ञात रहे कि गत दिनों अपनी जन्म भूमि मीठडी कस्बे में 12 मई को उदयकौशल फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रथम नि शुल्क परामर्श व जांच शिविर आयोजित कर जन सेवा का पुनित कार्य किया था। इस मौके पर मीठडी विकास समिति अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राठौड़, सरपंच लोकेन्द्रसिंह राठौड़, शिक्षाविद यदुवंशी शर्मा, उधोगपति प्रकाश सोमानी, आटा चक्की मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन अध्यक्ष नंदकिशोर गौड़,छितर मिस्री , रामेश्वर नाथ, बन्नाराम बाणियां, प्रकाश बाणियां, डालुराम बारूपाल, अशोक बारूपाल, महेश बारुपाल, मदनलाल बारुपाल, ओमप्रकाश बारुपाल, ओमप्रकाश सिंगाड़िया असलम शेख, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठा उपाध्यक्ष अयुब शेख, रामनिवास चिणिया , नरेन्द्र बारुपाल,डा. राजेश बारुपाल आदि ग्रामीणों ने इस उपाधि पर हर्ष व्यक्त किया है।
0 comments:
Post a Comment