प्रगति सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा करवाया गया सम्मेलन का आयोजन ।
निमेड़ा - झोटवाड़ा पंचायत समिति के निमेडा ग्राम पंचायत में स्थित श्री श्याम गौशाला में 11वे सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 56 जोड़ों का विवाह किया गया जिसमें राजस्थान, दिल्ली ,हरियाणा सहित अनेक राज्यों के जोडे विवाह बंधन में बंधे । सुबह से ही गौशाला रोड निमेड़ा पर हजारों बरातियों की भीड़ लग गई थी विवाह सम्मेलन में 20000 व्यक्तियों की खाने की व्यवस्था की गई थी सम्मेलन में पास की ग्राम पंचायत मुंडियारामसर के काकडोदरा ग्राम के विष्णु संग खुशबू भी विवाह सम्मेलन में जोड़े के रूप में शामिल हुऐ और अन्य जोड़े राजस्थान के पड़ोसी राज्यों से आए थे । इस अवसर पर भामाशाह पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान सरकार व पूर्व विधायक बगरू विधानसभा डॉ कैलाश वर्मा ने कहा कि हर समाज में जाति विवाह सम्मेलन होते हैं पर प्रगति सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा यह 11वां सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन एक तरह से तारीफ क़े काबिल है वर्मा ने कहा कि इस तरह के विवाह सम्मेलन होने से पूरे समाज मेंआपसी भाईचारा बढ़ता है वही जात पात का भेदभाव दूर होता है प्रगति सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हेतराम लाल आवत ने बताया कि सामूहिक विवाह में सम्मिलित 56 जोड़ों द्वारा श्री श्याम गौशाला में 56 पौधे लगवाए गए जिससे पर्यावरण संरक्षण होगा हेतराम ने बताया कि श्री श्याम गौशाला में आगामी वर्ष में हमारी संस्था द्वारा और भी सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किये जाएगे इस अवसर पर भांकरोटा थाना के पुलिस कर्मीयो व बिंदायका चौकी इंचार्ज मोतीराम शर्मा द्वारा पूरी व्यवस्था संभाली गई श्री श्याम गौशाला के अध्यक्ष चांद करण बुरी ,सचिव पूर्व सरपंच निमेड़ा प्रभुदयाल वर्मा निमेडा सरपंच सुनीता चौधरी ,बगरू पालिका अध्यक्ष संतोष चौहान, राजगढ़ धाम के महाराज चंपालाल ,चोमू धाम के माधव दास ,कई पूर्व विधायक और राजनीतिक हस्तियां सम्मेलन में पधारे ।निमेड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सतीश यादव व सरपंच सुनीता चौधरी ने विवाह प्रमाण पत्रों को जारी करने के लिए सभी प्रमाण पत्रों को वहीं पर प्रमाणित किया इस सम्मेलन में गौशाला सेवक ओम प्रकाश टेलर, सुरेश चौधरी ,लालाराम प्रजापत ,विष्णु शर्मा ,संजय सेन भगवान सहाय वर्मा ,शंकर लोहिया ,कजोड़ , हनुमान लोहिया समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुऐ। मंच संचालन मरुधरा ग्रामीण बैंक निमेड़ा के मैनेजर हनुमान सहाय छिपा ने किया।
|
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment