*(हीरा लाल चौधरी)*।JET,ICAR,BHU,pre P.G तथा Sup.और AAO,LSA शिक्षा क्षेत्र में उपलब्धियां फाउण्डेशन के डायरेक्टर राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि कांटा चौराहा में पिछले कुछ वर्षों से संचालित शिवालय एग्रीकल्चर फाउण्डेशन ने कांटा में महाकीर्तिमान स्थापित किया । उसका मुख्य कारण फाउण्डेशन में पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर रिजल्ट को लेकर है क्योंकि वर्ष 2019 के जेट परीक्षा परिणाम में प्रथम टॉप 10 में से 5 ने कब्जा किया है 1 रैंक सोनिया,3 रैंक कमलेश,5 रैंक पिंकी चौधरी,8 रैंक नीतू प्रजापत,10 रैंक पूजा कुमारी इसकी प्रकार वर्ष 2018 जेट में भी प्रथम 10 रेंको में से 4 पर शिवालय का कब्जा रहा 2 रैंक स्वाति मीना,2 रैंक राकेश चौधरी,3 रैंक आयुष शर्मा,5 रैंक राहुल डांगी इनके साथ वर्ष 2017 में भी जेट प्रथम 10 रेंको में से 5 पर शिवालय का कब्जा 1 रैंक नीतू चावला,1 रैंक पूजा मीना,1 रैंक वर्षा जितरवाल,2 रैंक प्रियंका जितरवाल,4 रैंक सविता पलसानिया,वर्ष 2019,2018,2017 के जैसे वर्ष 2016 में भी शिवालय फाउण्डेशन में जेट का परिणाम प्रथम टॉप 10 में से 5 विद्यार्थी रहे। 1 रैंक नवीन चौधरी,5 रैंक गणेश मीना,6 रैंक रामस्वरूप रुण्डला,7 रैंक प्रिया धायल वर्षो से इस प्रकार की रिजल्ट देने वाले संस्थान ने कांटा चौराहा में महाकीर्तिमान कायम किया है शिवालय के साथ क्षेत्र के लिए भी गर्व का विषय है संस्थान के एम. डी मोहन चौधरी ने बताया वर्ष 2011 में संस्थान स्थापित किया था जो एक ग्रोथ के साथ जयपुर जिले के क्षेत्र के लिए गौरव की बात है साथ यह भी कहा कि निजी स्वार्थ के लिए अभिभावकों के विस्वास को कभी भी ठगने की कोशिश नही की। संस्थान के सीईओ रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि आज कृषि के क्षेत्र में शिवालय ने राजस्थान में ही नही पूरे भारत मे अपना दबदबा रखता है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment