हरमाड़ा (सीपी गहलोत) हरमाड़ा थाना क्षेत्र के पुनाना गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोरी की नियत से घुसे एक महिला और तीन पुरुष जहां लोगों ने देखा तो जोत जलाने का नाटक करने लगे इस पर लोगों ने चारों को धर दबोचा और तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को पकड़कर थाने ले आई जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी अनिल शर्मा ने बताया कि रविवार शाम को बावरिया समाज के 3 पुरुष व एक महिला चोरी की नियत से स्कूल के अंदर घुस गए जहां आसपास के लोगों ने देखा तो चारों ने स्कूल में गेहूं के दाने बिखेर दिए और कहने लगे हम तो यहां जोत जला रहे हैं लोगों ने चारों को बाहर निकाल कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया वही चोरों का हिमायती बनकर आए तीन चार लोग स्विफ्ट कार में जहां पुलिस को गोली से उड़ाने की धमकी देकर फरार हो गए इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने पुलिस से बात करनी चाही तो पुलिस ने चोरी की बात से इंकार कर दिया और कहा कि यह लोग तो स्कूल में जोत जला रहे थे अब सवाल ये उठता है स्कूल में कोई जोत करने की जगह है क्या या पुलिस इनको बचा रही है इससे पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं
Home / CRIME /
LOCAL /
NEWS
/ सरकारी स्कूल में चोरी की नीयत से घुसे बावरिया गैंग...... लोगों ने देखा तो करने लग गए जोत करने के नाटक.........
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment