ग्राम पंचायत बासना में बिजली ग्रेड के पास गठिलों की ढाणी में देवनारायण क्रिकेट प्रतियोगिता का को जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीना के मुख्य आतिथ्य में शुभारम्भ किया गया। इस मोके पर विधायक मीना ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का मानसिक एवम् शारीरिक विकास होता है। साथ खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि सरपंच रेखा मीना एवम् उपसरपंच गोविन्दराम डोई, केजीआर संस्थान निदेशक रुपसिंह डोई ने भी खिलाडियों की हौसला अफजाई करते हुए अपने विचार प्रकट किये। इससे पहले अतिथियों का आयोजकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आयोजक महेश भेड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 15 टीमें भाग ले रही है। विजेता टीम को 11 हजार एवम् उप विजेता टीम को 51 सौ रूपये पुरस्कार के रूप में भेट किये जायेंगे। इस मोके पर हैड कानि. गोपाल भेड़ी, महेश भेड़ी, देव गठिला, श्रवण ठेकेदार, जीएल तंवर, लालाराम डोई, डीपी, मोहन डोई आदि ग्रामीणों सहित खिलाडी मौजूद थे।
Home / BREAKING NEWS /
SPORTS
/ बासना में देवनारायण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ - विधायक गोपाल मीणा ने किया प्रतियोगिता का शुभारम्भ
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment