चाकसू। क्षेत्र में बिजली बिभाग की लापरवाही से 1 व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वही इस मामले में विभाग की ओर से लापरवाही बरतने पर परिजनों ने आक्रोशित होकर विद्युत विभाग के कार्यालय के सामने मृतक के शव को रखकर धरने पर बैठ गए और हाइवे जाम कर दिया । वही हाइवे जाम से दोनो ओर वाहनो की लंबी कतारें लग गयी मोके पर तहसीलदार अनिल चोधरी ,थाना प्रभारी बृजमोहन कविया मय जाब्ते के साथ पहुंच गए वही दूसरी ओर वार्ड पार्षद सीताराम गुर्जर , मोहन बोहरा , सरदार परमजीत सिंह , गिर्राज सैनी ,पूर्व पार्षद जुगल किशोर राजावत सहित कई परिजन भी मृतक के समर्थन में धरने पर बैठ गए ।प्रशासन ने धरने पर बैठे जनप्रतिनधियो व परिजनों को समझाने का प्रयास किया तो इन्होंने बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों व मृतक को तत्कालीन आर्थिक सहायता की बात कही इस पर प्रशासन ने जांच में दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही व नियमानुसार आर्थिक सहायता राशी दिलवाने का विश्वास दिलवाया ओर उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया तब जाकर धरना समाप्त कर हाइवे से जाम हटाया ओर मृतक के शव को मौके से उठाकर पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया ।इस मौके पर वार्ड 20 के पार्षद सीताराम गुर्जर ने मृतक के परिजनों को ग्यारह हजार , थाना प्रभारी ने इक्कीसो रुपये व तहसीलदार ने घरेलू सामान दिया । गोरतलब है की शनिवार की शाम को वार्ड 20 महाराणा प्रताप कालोनी में रोडू बावरिया के मकान में करंट आ रहा था इस दौरान रोडू घर पर नही था इस पर उसकी पत्नी फुला देवी बिजली विभाग के दफ्तर में मकान में करंट की शिकायत को लेकर 2 बार गई लेकिन लापरवाह कर्मचारियों ने प्रकरण को गम्भीरता से ना लेकर यह कहकर टाल दिया कि शिकायत ऑन लाइन करवाओ इस पर फुला देवी ने पड़ोसी के फोन से करंट की शिकायत ऑनलाइन भी दर्ज करवा दी लेकिन इसके बाद भी उसके घर पर कोई भी कर्मचारी करंट को सही नही करने पहुँचा तो वह थक हारकर बच्चो को लेकर अन्य पड़ोसी के घर पर जा कर सो गई । वही देर रात्री को फूला देवी का पति रोडू पुत्र गोपाल बावरिया काम पर से लोटा तो उसे घर मे करंट की जानकारी नही थी और उसने ज्योही मकान का दरवाजा खोला तो वो करंट से चिपक गया जिससे जोरदार धमाका हुआ इस पर परिजन व पड़ोसी एकत्रित हुए और घायल रोडू को राजकीय सेटेलाइट अस्पतल लेकर गए जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।और उसके शव को मोर्चरी में रख दिया रविवार को सुबह पुलिस ने परिजनों को शव पोस्टमार्टम के बाद सोप दिया इस पर परिजन शव को लेकर बिजली बोर्ड के सामने धरने पर बैठ गए और हाइवे जाम कर दिया ।
------
मोके पर नही पहुंचे बिजली महकमे के अधिकारी
इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी मोके पर बिजली महकमे का कोई भी अधिकारी नही पहुंचा लोग उनकी मांग करते रहे लेकिन तहसीलदार अनिल चोधरी व थाना प्रभारी बृजमोहन कविया आक्रोशित लोगों को सन्तुष्ट नजर करते आये जिसकी भी क्षेत्र में चर्चा है ।
---------
10 दिन पहले उपखण्ड अधिकारी ओपी साहरण बिजली विभाग का औचक निरीक्षण किया था शिकायत पुस्तिका सहित कई व्यवस्थाएं दे
खी थी गेर हाजिर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमाए थे और अधिकारियों को हेडक्वाटर पर ठहरने के निर्देश दिए थे और बिगड़े ढांचे को सुधारने की नसीहत दी थी लेकिन इस बिभाग पर उपखण्ड अधिकारी के आदेश का कोई असर नही हुआ जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ ।
--------
तीन दिन पहले भी इंद्रा बाजार में 2 घण्टे तक पड़ा था करंट प्रवाहित तार
वही तीन दिन पहले भी इंद्रा बाजार में ट्रक की टक्कर से बिजली का तार सड़क पर 2 घण्टे तक पड़ा रहा जिसमे करंट चालू था कई लोगो ने विभाग में फोन किये और कर्मचारी उस वक्त एक दूसरे पर टालते रहे काफी मशक्कत के बाद कर्मवहारी मौके पर पहुंव्हे थे जनता ने उस वक्त भी इनके प्रति रोष व्यक्त किया था ।
----------
ठेकेदार प्रथा के बाद से बिगड़ी व्यवस्था
बिजली विभाग में लाइनों को ठीक करने की व्यवस्था जब से ठेकेदार के हाथ मे गयी है तब से बिजली विभाग के कर्मचारी निठल्ले व लापरवाह हो वये है और ठेकेदार पर मोनिटरिंग भी है जनता कोई भी कार्य बताती है तो बस एक ही जवाब है ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाओ ओर इसी लापरवाही के तहत क्षेत्र में एक बेकसूर व्यक्ति की मौत हो
0 comments:
Post a Comment