परिवहन विभाग की बाल वाहिनियों पर कार्यवाही से विद्यालय संचालकों में हडकंप-
दो दर्जन स्कूली बसों पर की कार्यवाही व चालान
दूदू(निसं)! राजधानी के दूदू क्षेत्र में परिवहन विभाग के हरकत में आने से,विद्यालय संचालकों में हडकंप मच गया है ! परिवहन आयुक्त के निर्देश के बाद दूदू परिवहन विभाग ने क्षेत्र में चल रही स्कूली बसों व बाल वाहिनियों पर परिवहन विभाग दूदू ने शिकंजा कस लिया है ! परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार परिवहन विभाग के निरीक्षकों ने अलग-अलग मार्ग पर बाल वाहिनियों व स्कूली बसों के सही दस्तावेज व परिवहन विभाग के द्वारा निर्धारित नियमो की पालना नही करने पर चालान काटकर दंडित किया ! साथ ही निर्देश जारी किए कि स्कूली बसों व बाल वाहिनियों मे कैमरा,जीपीएस,पैनी बटन होना अतिआवश्यक है ! परिवहन विभाग द्वारा स्कूली बसों व बाल बालवाहिनियों के संचालकों को निर्देश देकर हिदायत दी गई कि परिवहन विभाग द्वारा बाल वाहिनी बसों के लिए जो दिशा निर्देश जारी किए गए, अगर कोई भी विद्यालय की बस उन नियम कायदो का उल्लंघन करती नजर आई तो परिवहन विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी !
कार्यकारी जिला परिवहन अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि अलग अलग मार्ग पर परिवहन निरीक्षकों द्वारा नियमो की अवहेलना कर रही बाल वाहिनियों व स्कूली बसों पर कार्यवाही करते हुए क्षेत्र की दो दर्जन से भी अधिक बसों का चालान किया गया है ! कार्यवाहक परिवहन अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ! जिस स्कूल संचालक द्वारा परिवहन विभाग के नियमो की अवहेलना की जाएगी,उनके खिलाफ विभाग अपनी कार्यवाही जारी रखेगा !
इनका कहना है:- क्षेत्र में सभी विद्यालय संचालकों द्वारा विद्यालय बसों व बाल वाहिनियों के सम्बंध मे परिवहन विभाग द्वारा जारी नियमो की पालना नही की जाती है तो उन पर विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी ! साथ ही हमने विद्यालय संचालकों को निर्देशित कर दिया है कि स्कूली बसों में कैमरा, जीपीएस, पैनी बटन होना अतिआवश्यक है ! इनके नही पाए जाने पर भी कार्यवाही की जाएगी ! दिनेश मिश्रा, कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी, दूदू
0 comments:
Post a Comment