मुख्यमंत्श्अशोक गहलोत जी द्वारा आज सदन में प्रस्तुत राज्य बजट 2019-2020 का मैं स्वागत करता हूँ । यह जनकल्याणकारी और विकासपरक बजट है जिसमें गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला सभी वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है । एक हजार करोड़ रुपये के किसान कल्याण कोष के गठन, 75 हज़ार नई सरकारी नौकरियां, जनता क्लिनिक, नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना को विस्तार, नवीन सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा नीति, इंदिरा गांधी नहर परियोजना और प्रदेश के 211 बड़े बांधों पर फोकस, किसानों को ऋण माफी का सरलीकरण, नंदीशालाओं का निर्माण, गांवों के लिए मास्टर प्लान, राज्य खेल शुरू करना ऐसे अनेक निर्णय हैं जिससे प्रदेश में आधारभूत विकास का नव मार्ग प्रशस्त होगा और जनता को राहत मिलेगी। बजट में कोई नया कर नहीं लगा है और ई-जॉब डूंइग फॉर्मिग की संकल्पना व्यक्त की गई है । इस बजट से प्रदेश में रोजगार और निवेश बढ़ेगा तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, परिवहन सेवाएं तथा कृषि क्षेत्र सहित सामाजिक सुरक्षा योजनाएं सुदृढ़ होंगी ।
प्रदेश का बजट युवाओं के लिए लाया ये तोहफे......
-राज्य में नई शिक्षा नीति बनाई जाएगी
-पांच साल में एक लाख युवाओं को दिया जाएगा कर्ज
-शिक्षा विभाग में होगी 21 हजार पदों पर भर्ती
-आईटी पर दिया जाएगा जोर
-8 महाविद्यालयों को फिर से शुरू करने की घोषणा
-प्र्देश में 6 हजार ई-मित्र खोले जाएंगे
-जयपुर बनेगा व्हीकल फ्री जोन
-नैनवां को सरकारी कॉलेज का तोहफा
-थानों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे
-सभी थानों में बनेगा स्वागत कक्ष
-साइबर क्राइम से निपटना जरूर
-वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल होने पर गर्व
-जयपुर में विष्व स्तरीय संग्रहालय बनेगा
-10 हजार कैमरे लगाए जाएंगे
-कुचामन सिटी में ब्लड बैंक बनेगा
-वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना में विस्तार
-काठमांडू स्थित पशुपति नाथ मंदिर को किया जाएगा शामिल
-50 नए प्राथमिक स्कूल खोल जाएंगे
-जयपुर में 21 करोड की लागात बनेगा करियर काउंसलिंग सेंटर
-75 हजार पदों की जाएगी भर्ती
-आगामी चार वर्ष में स्थापित होंगे फीडर
-स्वरोजगार योजना पर बल दिया गया
-मुख्यमंत्री मुद्रा योजना की होगी शुरुआत !
0 comments:
Post a Comment