सायला। रामसीन क़स्बे के गंगानगर गोलुआ के ग्रामीणों ने गुरुवार को पेयजल पूर्ति के दौरान कार्मिक के द्वारा की जा रही लापरवाही व समय पर पानी की सप्लाई नही होने से आस पास के दूर खेतो के कुओ से पानी लाना पड़ता है। समस्या को लेकर कार्मिक से बात करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर मोहल्ले की करीब 40 महिलाओ ने सवेरे जलदाय विभाग के कार्यालय पहुँच कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कार्मिक महिलाओं की भीड़ को देखकर बच निकाल महिलाओं ने करीब दो घण्टे तक इंतजार करने के बाद लगातार विभाग के अधिकारियों को फोन के जरिए संपर्क करती रही। लेकिन जलदाय विभाग के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी ने बात तक नही की इसी बीच महिलाओं ने विभाग के दफ्तर से नारेबाजी करते हुए उपतहसील कार्यालय पर पहुँच कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम करने लगी। मोके की स्थिति को देखते हुए आरआई अर्जुनसिंह ने महिलाओं को समझाया महिलाएं उग्र आंदोलन करने की तैयारी में थी। अंतिम में आरआई ने तहसीलदार जसवंतपुरा से फोन के जरिये वार्तालाप करवाते हुए समस्या का स्थायी समाधान करने की मौखिक मांग रखकर समाधान करने की बात रखी। वही आगामी तीन दिन तक लापरवाह कार्मिक चोपसिह को नही हटाने पर तीन दिन बाद सड़क मार्ग जाम कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
तीन दिन में नही हटाया कर्मचारी को तो करेंगे उग्र आंदोलन -
गंगानगर गोलुआ की महिलाओं ने तीन दिन में कर्मचारी चोपसिह को नही हटाया गया तो तीन दिन बाद सड़क पर उग्र आंदोलन कर उच्च अधिकारियों तक शिकायत करने की मांग रखी गई है।
0 comments:
Post a Comment