दूदू(निसं)! रोटरी क्लब दूदू की साधारण सभा का आयोजन महावीर रोटरी भवन मे दूदू रोटरी क्लब अध्यक्ष विष्णुदत्त त्रिपाठी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई ! सचिव रोटेरियन तेजपाल सिंह ने बताया कि इस सभा मे रोटरी मोक्षधाम दूदू के अध्यक्ष रघुनंदन वशिष्ठ भी मौजूद थे ! वशिष्ठ ने मोक्षधाम मे आगे किये जाने वाले निर्माण कार्यों के बारें मे सदस्यों के साथ चर्चा की ! रोटरी क्लब दूदू को जयपुर मे आयोजित आभार कार्यक्रम मे सम्मानित किये जाने पर क्लब के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष विष्णुदत्त त्रिपाठी व सचिव तेजपाल सिंह को बधाई व शुभकामनाएं दी ! रोटरी क्लब दूदू के आगामी एक जुलाई से शुरू हो रहे रोटरी वर्ष के अध्यक्ष तरूण कुमावत व सचिव अधिवक्ता मुकेश शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने आगामी वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई ! आगामी 01 जुलाई को रोटरी मोक्षधाम दूदू मे 51 पोधे लगाने का संकल्प लिया गया ! क्लब के सचिव तेजपाल सिंह ने वर्तमान कार्यकाल मे आयोजित कार्यक्रमों मे सहयोग के लिये सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया ! सलग्न फोटो
रोटरी क्लब ने सभा का आयोजन कर भावी योजनाओं पर की चर्चा
दूदू(निसं)! रोटरी क्लब दूदू की साधारण सभा का आयोजन महावीर रोटरी भवन मे दूदू रोटरी क्लब अध्यक्ष विष्णुदत्त त्रिपाठी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई ! सचिव रोटेरियन तेजपाल सिंह ने बताया कि इस सभा मे रोटरी मोक्षधाम दूदू के अध्यक्ष रघुनंदन वशिष्ठ भी मौजूद थे ! वशिष्ठ ने मोक्षधाम मे आगे किये जाने वाले निर्माण कार्यों के बारें मे सदस्यों के साथ चर्चा की ! रोटरी क्लब दूदू को जयपुर मे आयोजित आभार कार्यक्रम मे सम्मानित किये जाने पर क्लब के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष विष्णुदत्त त्रिपाठी व सचिव तेजपाल सिंह को बधाई व शुभकामनाएं दी ! रोटरी क्लब दूदू के आगामी एक जुलाई से शुरू हो रहे रोटरी वर्ष के अध्यक्ष तरूण कुमावत व सचिव अधिवक्ता मुकेश शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने आगामी वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई ! आगामी 01 जुलाई को रोटरी मोक्षधाम दूदू मे 51 पोधे लगाने का संकल्प लिया गया ! क्लब के सचिव तेजपाल सिंह ने वर्तमान कार्यकाल मे आयोजित कार्यक्रमों मे सहयोग के लिये सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया ! सलग्न फोटो
0 comments:
Post a Comment