loading...

मोबाइल बर्बाद कर रहा कइयों की ज़िंदगी, टूट रहे कई अटूट रिश्ते
























मोबाइल बर्बाद कर रहा कइयों की ज़िंदगी, टूट रहे कई अटूट रिश्ते 
मोबाइल फोन से घर घर में हो रही कलह 
मायके के दखल से लड़कियों के नहीं बन पा रहे हैं अपने घर
आपसी विश्वास पर भारी पड़ रहा मोबाइल का उपयोग 
शाहपुरा - गोपी चन्द योगी 
अक्सर देखने में आ रहा है कि मायके के दखल से लड़कियों के घर नहीं बन पा रहे हैं, इसके पीछे शादी के बाद भी अपने पीहर पक्ष से मोबाइल पर चिपके रहना और सारी बाते शेयर करना है ! जी हाँ, मोबाइल पर ज्यादा बात होने के कारण नवविवाहिताएँ मायके और ससुराल के बीच तालमेल नहीं बैठा पाती है ! देखने में यह भी आ रहा है कि तेजी से टूट रहे पति-पत्नी के रिश्ते के पीछे मोबाइल ही सबसे बड़ा कारण है, क्योंकि इस दौर में मोबाइल का प्रचलन सबसे ज्यादा है। इस कारण आपसी रिश्ते भी खत्म की और है। एक ही घर में बैठकर परिवार के सदस्य अलग अलग अपने मोबाइलों में बिजी नजर आते हैं। शादी के बाद भी मायके वाले अपनी लड़की के लगातार संपर्क में रहते हैं। दिन भर में कई-कई बार बात करते हैं और हर छोटी-बड़ी बातों में मां या परिवार का हस्तक्षेप होने से शादी होकर नए घर में आई लड़की अपने पति और ससुराल पक्ष के साथ अपना रिश्ता नहीं बना पाती है। मायके वालों के दखल के कारण पहले दिन से ही वह ससुराल को अलग तरीके से देखने लगती है तो वही शादी के बाद कई महीनों बाद भी वे अपनी मां से मोबाइल पर दिनभर ससुराल से जुड़ी बाते करती रहती है तथा उनके ही निर्देश पर वह काम करती है। जिसके कारण हजारों घर बसने से पहले ही बिखरने लगते हैं।

पारिवारिक रिश्तों में दरार का कारण बन रहा मोबाइल--------------------
आज के दौर में मोबाइल से बढ़ता लगाव पारिवारिक रिश्तों में दरार पैदा कर रहा है। पति-पत्‍‌नी के रिश्तों में मोबाइल प्यार नही बल्कि कलह पैदा करने लगा है। सूत्रों के अनुसार पारिवारिक कलह के करीब ज्यादातर मामलों का कारण मोबाइल रहा है। मोबाइल के कारण पति-पत्‍‌नी के बीच गलतफहमी, मनमुटाव, लड़ाई-झगड़ा होना आम हो गया है और उनके बीच के झगड़े तलाक तक जा पहुंचते है।

सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव---------------------------------------------
आज के युग में सोशल मीडिया हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। फेसबुक व्हाट्सएप, ईमो, स्काइप जैसे कई एप्प का उपयोग जमकर हो रहा है और इसके लिए सबसे उम्दा टूल है मोबाइल फोन। इसके अलावा कई शादीशुदा कपल शादी के बाद भी पहले प्यार को भुला नहीं पाते और एक दुसरे से छुपकर नये रिश्ते बना लेते हैं। यही उनकी शादीशुदा जिंदगी में जहर घोलते हैं। इसके अलावा मोबाइल पर ज्यादा व्यस्त होने के चलते पति-पत्नी के पास एक-दूसरे के लिए समय नहीं है।

रिश्तों में खटास------------------------------------------
एडवोकेट रतन सिंह शेखावत ने बताया कि मोबाइल फोन पर ज्यादा व्यस्त होने के कारण छोटी-छोटी बातें पारिवारिक विवाद का कारण बन रही हैं। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें शादीशुदा युगल के बीच कलह का कारण मोबाइल फोन रहा हो। दोनों में से एक अगर मोबाइल पर लगातार बिजी रहता है तो दूसरा उसपर शक करता है। अविश्वास बढ़ता जाता है और चोरी छिपे मोबाइल चेक करना, मैसेज पढ़ने जैसी हरकतों से विवाद हो जाता है। ये विवाद कभी - कभी रिश्तों में दरार का कारण तक बन जाता है।
Share on Google Plus

About Hamara Samachar

Since the inception of the channel in 2005, it has been our vision to update our viewers with the latest news before anyone else and in it's truest form without any colour or bias.

0 comments:

Post a Comment