बाराम चौहान, जालौर। जालौर जिले के सभी मंडलों में वह सभी बूथों पर मन की बात का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
मन की बात जिला प्रमुख अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने बताया कि महीने के अंतिम रविवार को प्रातः 11:00 से 11:30 बजे तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी आकाशवाणी के जरिए देश की जनता को मन की बात कार्यक्रम के जरिए संबोधित करेंगे। जालौर जिले के सभी मंडलों पर जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह बालावत के निर्देशानुसार मन की बात प्रोग्राम का प्रसारण किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा कार्यक्रम "मन की बात" का 54वां अंक अर्थात नवीन कार्यकाल का प्रथम अंक एक नए जोश के साथ आगामी रविवार 30 जून 2019 को प्रातः 11:00 बजे से 11:30 बजे तक प्रसारित किया जाएगा।जालोर जिले के सभी मंडलो में पूर्व की भांति अधिक से अधिक स्थानों में "मन की बात" के सार्वजनिक आयोजन किये जायेंगे।साथ ही अपने अपने मंडलो में निवास कर रहे पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में भाग लेंगे।
0 comments:
Post a Comment