चौमूं
दो कच्चे छप्परों में लगी आग
आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
गोविन्दगढ़ थाना इलाके के दम्भा का बास का है मामला
ग्रामीणों ने टैंकरों की मदद से आग पर पाया काबू आग में घरेलू सामान जलकर हुआ खाक
एक बकरी भी आग में जिंदा जली
वही आग बुझाते समय एक युवक भी झुलसा
पटवारी,सरपंच बाबूलाल जड़वाल पहुंचे मौके पर
चौमूं । गोविंदगढ़ थाना इलाके के आलीसर ग्राम पंचायत के दंबा का बास गांव में दो कच्चे घरों में आग लग गई।आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तो वहीं स्थानीय लोगों ने ट्यूबवेल चलाकर पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया। वही घर में रखा हुआ घरेलू सामान आग में जलकर खाक हो गया। एक बकरी भी आग में जिंदा जल गई। वही आग बुझाने के चक्कर में एक युवक भी गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जानकारी के अनुसार दम्बा का बास निवासी मोहनलाल और कैलाश रैगर के दो कच्चे मकानो अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं मामले की सूचना पर पटवारी और सरपंच बाबूलाल जड़वाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
0 comments:
Post a Comment