इटावा भोपजी में सरपंच पद के लिए किरण देवी विजयश्री हासिल की
चोमू: गोविंदगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत इटावाभोपजी पंचाय राज संस्थानों के सरपंच पद के लिए एवं गोविंदगढ़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 27 मैं उपचुनाव का उपचुनाव रविवार को संपन्न हुआ उपचुनाव चुनावअधिकारी साधुराम यादव ने बताया ने ग्राम पंचायत इटावाभोपजी मे सरपंच पद के लिए सामान्य महिला उम्मीदवार की सीट है जिसमें 217 मतों से किरण देवी शर्मा ने विजयश्री प्राप्त की किरण देवी के ससुर पूर्व सरपंच सीतारामशर्मा रह चुके हैं सुबह 7 बजे से शाम 5:00 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान जिसमें सरपंच पद के प्रत्याशी कानी देवी किरण देवी ममता बराला को मतदाताओं ने मतदान किया कुल मतदान 61 प्रतिशत रहा चुनाव इसी प्रकार पर्यवेक्षक बनवारी लाल बुनकर ने बताया गोविंदगढ़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 27 में उपचुनाव में पंचायत समिति सदस्य में भाजपा प्रत्याशी कृष्णा मीणा कांग्रेस प्रत्याशी मालती मीणा ने भाग्य आजमाया इस वार्ड में ग्राम सिंगोद खुर्द मैं 1903 लोगों ने मतदान किया ग्राम देवतला मैं 707 लोगों मतदान किया पंचायतों के मतदाताओं ने वोट दिया मौके पर तहसीलदार चोमू खेजरोली पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मीणा सामोद एसएचओ अरुण सिंह सिंगोद खुर्द सरपंच त्रिलोक जाट भाजपा मंडल अध्यक्ष सरदार जाखड़ युवा कांग्रेस नेता मामराज घोसला समाजसेवी महावीर बिजारणिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे
0 comments:
Post a Comment