थैलेसेमिया से बचाव के अच्छाई संस्था द्वारा वैशाली नगर डिस्पेंसरी के पास जागरूकता अभियान चलाया गया ।
संस्था सदस्य यशपाल टाक ने बताया कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो में जन्म से ही खून नही बनता व उन्हें प्रतिमाह खून चढ़ाना पड़ता है । पतिपत्नी को गर्भधारण से पूर्व थैलेसेमिया कैरियर टेस्ट करवाना चाहिए ताकि पता लग सके कि वो थैलेसीमिया संवाहक है या नही । यदि माता पिता दोनों संवाहक है तो गर्भवस्थ शिशु के 3 महीने से पहले सी वी एस टेस्ट करवा के थैलेसीमिया पीड़ित शिशु के जन्म को रोका जा सकता है ।
इस दौरान वहां पर यशपाल टाक, रचना टाक, मितुल टाक, विनीत शर्मा, रवि दोसोदिया, रेणुका शर्मा आदि मौजूद थे ।
0 comments:
Post a Comment