loading...

आज 30 जून रविवार को अलवर सासंद महंत बालकनाथ योगी जी के कार्यक्रम व हैलीकॉप्टर घटनाक्रम का



























कर्म के मार्ग पर चलने से ही होगी मोक्ष की प्राप्ति - महंत बालकनाथ योगी जी

अलवर सांसद ने लाडपुर के बाबा सोमनाथ मेले में की शिरकत व नंगली बलाही में शहीद के घर किया शोक प्रकट

कर्म के मार्ग पर चलने से ही होगी मोक्ष की प्राप्ति यह कहना है अलवर सांसद व अस्थल बोहर मठाधीश महंत बालकनाथ योगी जी का जो अलवर लोकसभा क्षेत्र के कोटकासिम के लाडपुर गांव में बाबा सोमनाथ के मेले में श्रद्धालुओं को आशीर्वचन दे रहे थे । सांसद योगी जी ने कहा कि युवा बुजुर्गों का आशीर्वाद ले निष्काम भाव से कार्य करें व अपनी सकारात्मक ऊर्जा से राष्ट्र को सुदृढ़ बनाने का कार्य करें । सांसद महंत बालकनाथ योगी जी ने कहा कि समर्पण व सेवा भाव से किये गये कार्य से ही समाज का कल्याण होगा और राष्ट्र का उत्थान होगा । सांसद योगी जी ने कहा कि क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए कार्य किये जा रहे है और सभी के सहयोग से अलवर लोकसभा क्षेत्र को सबसे विकसित क्षेत्र की श्रेणी में लाने का कार्य किया जाएगा । इस अवसर पर रमतो के बारह के महंत योगी कृष्णनाथ जी , रमतो के अठारह के महंत सेवानाथ जी , लाडपुर के बाबा सोमनाथ आश्रम के महंत दीपकनाथ जी , नीमराना के खेतानाथ आश्रम के महंत शंकरनाथ जी , छापुर आश्रम के शुभनाथ जी व बर्डोद के रुंध मंदिर के महंत धर्मगिरी जी आदि अनेकों साधु संत उपस्थित रहे । इस अवसर पर मेले में पूर्व मंत्री डॉ जसवंत यादव , अलवर शहर विधायक संजय शर्मा , पूर्व विधायक रामहेत यादव , विवेक राव , तिजारा नगरपालिका उपाध्यक्ष बनेसिंह गुर्जर , किसान नेता टिल्लू शर्मा , भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूजा यादव , एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष भगवान जाटव , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंडित जलेसिंह , शेरसिंह चौधरी बम्बोरा , प्रहलाद छंगाणी व दीपेश शर्मा आदि भी मौजूद रहे । मेले में योगी जी का आश्रम व ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत किया गया । सांसद योगी जी का राधाकृष्ण जी की मूर्ति भेंट कर , भगवा शॉल ओढ़ाकर , एक सौ एक किलो की फूलमाला पहनाकर व शहनाई की धुन पर जयकारे लगाते हुए पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया । इधर इसके बाद सांसद महंत बालकनाथ योगी जी ने नीमराना के गांव नंगली बलाही में शहीद पवन राजपूत के निवास पर जाकर शोक प्रकट किया व उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी ।


**************


गुरुजी व बाबा के आशीर्वाद और पायलट की सूझबूझ से हुआ बचाव - महंत बालकनाथ योगी जी


गुरुजी ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ जी व ब्रह्मलीन बाबा सोमनाथ जी के आशीर्वाद और पायलट की सूझबूझ से आज बड़े हादसे से बचाव हुआ है यह कहना है अलवर सांसद व अस्थल बोहर मठाधीश महंत बालकनाथ योगी जी का जो अलवर लोकसभा क्षेत्र के कोटकासिम के लाडपुर गांव में बाबा सोमनाथ महाराज के मेले में हैलीपैड पर हैलीकॉप्टर लैडिंग के दौरान हैलीकॉप्टर के अनियंत्रित होने के बाद पायलट की सूझबूझ से हैलीकॉप्टर को नियंत्रित करने के बाद दिल्ली में हैलीकॉप्टर की लैडिंग होने के बाद सड़क मार्ग से कार्यक्रम में पहुंचने के बाद वार्ता कर रहे थे । सांसद योगी जी ने कहा कि मै स्वस्थ हूं व अलवर वासियों की सेवा के लिए समर्पित हूं तो यह मेरे गुरुओं का आशीर्वाद है । सांसद महंत बालकनाथ योगी जी ने कहा कि जयपुर से बजाज एविएशन के हैलीकॉप्टर द्वारा लाडपुर कार्यक्रम में आ रहे थे तब हैलीपैड पर लैडिंग के दौरान जब हैलीकॉप्टर जमीन से लगभग पंद्रह से बीस फुट की दूरी पर था तो हवा का दबाव अचानक से जमीन की दिशा से हैलीकॉप्टर की ओर आया जिससे हैलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर घूमने लगा लेकिन पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया और पायलट हैलीकॉप्टर को नियंत्रित कर दिल्ली ले गया जहां सुरक्षित लैडिंग के बाद क्षेत्रवासियों के प्यार और स्नेह के कारण व बाबा सोमनाथ जी के मेले में आने के लिए सड़क मार्ग से मेले में पहुंचा हूं । सांसद योगी जी ने पायलट का विशेष धन्यवाद दिया और बताया कि पायलट सेना का रिटायर्ड कर्नल है जो उदयपुर के रहने वाले है जिसने हौंसला नहीं छोड़ा व फौजी का जज्बा दिखाया जिससे बड़ा हादसा टल गया । सांसद महंत बालकनाथ योगी जी ने कहा कि जब तक प्रभु व गुरुओं की कृपा है हम इस धरा की सेवा करेंगे । सांसद योगी जी के साथ घटनाक्रम के दौरान हैलीकॉप्टर में योग गुरु बाबा रामदेव के पीएसओ सुधीर दहिया , विवेक राव व भानु सहित दो पायलट मौजूद थे । हैलीकॉप्टर में मौजूद रहे योगगुरु बाबा रामदेव के पीएसओ सुधीर दहिया ने बताया कि हवा के बवंडर के कारण ये घटना हुई जो एक असामान्य घटना थी लेकिन पायलट की सूझबूझ व सांसद योगी जी के साथ होने का आशीर्वाद मिला और दुर्घटना टल गई । हैलीकॉप्टर में मौजूद रहे विवेक राव ने बताया कि हवा के बवंडर में फंसने पर पहले तो लगा पायलट घुमा कर लैडिंग कर रहे हैं लेकिन बाद में समझ आया कि हैलीकॉप्टर हवा के दबाव के कारण अटक गया है लेकिन बाबा की कृपा व महंत जी के आशीर्वाद से पायलट की सूझबूझ से सब सही हो गया ।     

Share on Google Plus

About Hamara Samachar

Since the inception of the channel in 2005, it has been our vision to update our viewers with the latest news before anyone else and in it's truest form without any colour or bias.

0 comments:

Post a Comment