चाकसू। मुस्लिम महासभा जयपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष इकबाल खान भाटी मुस्लिम नौजवान कमेटी चाकसू के सचिव इरफान खत्री के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगो ने उपखंड अधिकारी चाकसू अो. पी .सहारण को भारत के महामहिम राष्ट्रपति अोर केन्द्रीय ग्रहमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बताया की झारखंड के सरायेकेला थाना क्षेत्र के धातकीडीह गाँव में भीड की हिंसा ने तबरेज अंसारी को खम्बे से बांधकर जबरन जय श्रीराम जय हनुमान के नारे लगवाये तथाकथित देश में नफरत फैलाने वाली ताकतो ने पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी गई देश में पहले भी लिंचिग की घटनाओं से कई घरो के चिराग बुझ चुके है इस तरिके की। घटनाओ से देश में सोहार्द भाइचारा अमन चैन को खतरा सा पैदा हो गया है बल्की हमारी गंगाजमुनी तहजीब भी शर्मशार होती है प्रतिनिधिमंडल की। तरफ से माँग की गई की तबरेज अंसारी के परिवार को पचास लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये परिवार के किसी भी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये तबरेज हत्याकांड की। सीबीआई से जाँच करवाते हुए जो भी लोग इस जघन्य हत्याकांड में शामिल है उन्हे कडी से कडी सजा मिले साथ ही सरकार को मोबलिचिंग पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए भीड की। हिंसा पर कानून बनाने की। माँग की। गई इस मौके पर प्रतिनिधिमण्डल में हाजी डाक्टर रफीक पठान , पूर्व पार्षद मेराज खान , शमीम भाई नागोरी ,शहर काजी चाकसू मोहम्मद याकूब , खलील नीलगर तौसिफ अहमद, तैय्यब आलम., हमीद भाटी ,जाकिर खान, सलीम भाई लुहार , शफीक खान , आसिफ खान नसीब खान रज्जाक लुहार , चाँद खान , अजरुद्दीन ,मोहम्मद रिजवान, रोहिफ खान ,वसीम मुल्तानी , आदिल लुहार , शाकिर खान, हाजी शहजाद खान ,फिरोज खान,अलताफ खान ,मो. रियाज अौर भी कई लोग मौजूद थे
तबरेज अंसारी के परिवार को न्याय दिलवाने व मोबलिचिंग पर सरकार द्वारा कानून बनाने के लिए उपखंड अधिकारी चाकसू को सौंपा ज्ञापन
चाकसू। मुस्लिम महासभा जयपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष इकबाल खान भाटी मुस्लिम नौजवान कमेटी चाकसू के सचिव इरफान खत्री के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगो ने उपखंड अधिकारी चाकसू अो. पी .सहारण को भारत के महामहिम राष्ट्रपति अोर केन्द्रीय ग्रहमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बताया की झारखंड के सरायेकेला थाना क्षेत्र के धातकीडीह गाँव में भीड की हिंसा ने तबरेज अंसारी को खम्बे से बांधकर जबरन जय श्रीराम जय हनुमान के नारे लगवाये तथाकथित देश में नफरत फैलाने वाली ताकतो ने पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी गई देश में पहले भी लिंचिग की घटनाओं से कई घरो के चिराग बुझ चुके है इस तरिके की। घटनाओ से देश में सोहार्द भाइचारा अमन चैन को खतरा सा पैदा हो गया है बल्की हमारी गंगाजमुनी तहजीब भी शर्मशार होती है प्रतिनिधिमंडल की। तरफ से माँग की गई की तबरेज अंसारी के परिवार को पचास लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये परिवार के किसी भी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये तबरेज हत्याकांड की। सीबीआई से जाँच करवाते हुए जो भी लोग इस जघन्य हत्याकांड में शामिल है उन्हे कडी से कडी सजा मिले साथ ही सरकार को मोबलिचिंग पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए भीड की। हिंसा पर कानून बनाने की। माँग की। गई इस मौके पर प्रतिनिधिमण्डल में हाजी डाक्टर रफीक पठान , पूर्व पार्षद मेराज खान , शमीम भाई नागोरी ,शहर काजी चाकसू मोहम्मद याकूब , खलील नीलगर तौसिफ अहमद, तैय्यब आलम., हमीद भाटी ,जाकिर खान, सलीम भाई लुहार , शफीक खान , आसिफ खान नसीब खान रज्जाक लुहार , चाँद खान , अजरुद्दीन ,मोहम्मद रिजवान, रोहिफ खान ,वसीम मुल्तानी , आदिल लुहार , शाकिर खान, हाजी शहजाद खान ,फिरोज खान,अलताफ खान ,मो. रियाज अौर भी कई लोग मौजूद थे
0 comments:
Post a Comment