चौमूं अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पंजा!
जिला कलेक्टर के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
देवथला ग्राम पंचायत में गोचर भूमि से हटाया जा रहा अतिक्रमण
करीब 100 बीघा गोचर भूमि पर किया अतिक्रमण
जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया अतिक्रमण
तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा मौके पर मौजूद
सामोद, गोविंदगढ़ ,कालाडेरा पुलिस थानों के अलावा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी मौके पर मौजूद
पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना
राजधानी के चौमूं उपखंड के देवथला ग्राम पंचायत की गौचर भूमि पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई,, प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया ।जिला कलेक्टर के आदेश पर गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कार्रवाई की गई,,,अतिक्रमियों ने गौचर भूमि पर टिन शेट ,और कच्चे छप्पर बनाकर अतिक्रमण कर रखा था,,कार्रवाई के दौरान तहसीलदार औमप्रकाश वर्मा सहित पटवारी गिरदावर मौके पर मौजूद रहे,,,वहीं कानून व्यवस्था बनाने के लिए सामोद,कालाडेरा,गोविन्दगढ़ पुलिस थाने का जाप्ते के अलावा अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर रहा। अतिक्रमण हटाने आए दस्ते को अतिक्रमियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।
0 comments:
Post a Comment