एक दिवसीय केम्पस प्लेसमेंट शिविर में 32 बेरोजगार आशार्थी हुए लाभान्वित
जालोर। रोजगार विभाग द्वारा गुरूवार को रोजगार कार्यालय परिसर में एक दिवसीय केम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 32 बेरोजगार आशार्थी लाभान्वित हुए।
जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजक अन्नपूर्णा माइक्रो फाइनेंस प्रा.लि. उदयपुर एवं चेकमेट सर्विसेज जयपुर द्वारा बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर 22 आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। इसके साथ ही कौशल विकास केन्द्र जालोर द्वारा 10 बेरोजगार आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए पंजीयन किया गया।
--000---
शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 28 जून। जालोर शहर में 29 जून शनिवार को 33/11 केवी सिटी सब स्टेशन व सूरजपोल सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक बाधित रहेगी।
डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता (प्रोटेक्शन) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 33/11 केवी लाइनों के रख-रखाव के लिए 29 जून शनिवार को 33/11 केवी सब स्टेशन व सूरजपोल सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों-रामदेव कॉलोनी, राजेन्द्र नगर, शिवाजी नगर, अस्पताल चौराहा, एफसीआई कॉलोनी, पोलजी नगर, रूप नगर, आदर्श नगर, ऋषभ नगर, तासखाना बावड़ी, न्यू रामदेव कॉलोनी, शान्ति नगर, राव समाज कॉलोनी, हरिजन बस्ती(सूरजपोल), मानपुरा कॉलोनी व पुराना बस स्टेण्ड आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक बाधित रहेगी।
---000----
आहोर में नर्सिंग प्रशिक्षार्णियों को एनडीआरएफ टीम ने दी आपदा प्रबधंन की जानकारी
जालोर 28 जून। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 06-एन.डी.आर.एफ.टीम ने आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर नर्सिग प्रशिक्षार्णियों को आपदा के दौरान किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 06 वीं बटालियन के टीम कमांडर श्याम सुन्दर सैनी ने बताया कि बल के कमाडेन्ट राकेश सिंह एवं जिला कलेक्टर महेन्द्र सोनी के निर्देशानुसार आहोर के एएनएम नर्सिग ट्रेनिग सेन्टर में नर्सिगकर्मी, स्टाफ एंव कार्मिकों एवं आम जन को प्राकृतिक आपदा यथा बाढ-अतिवृष्टि, भूकम्प, तूफान तथा दुर्घटना के दौरान प्रारभ्भिक तौर पर किये जाने वाले बचाव कार्यो की सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक जानकारी दी। इस अवसर पर ट्रेनिंग सेन्टर के प्रभारी हस्तीमल सहित विभिन्न चिकित्साकर्मी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे। --
0 comments:
Post a Comment