बगरू विधान सभा के ग्राम पंचायत *पवालिया* के बानियावाली गौशाला के पास *पवालिया मोड़ डिग्गी रोड* पर राजस्थान युवा जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामराज गाडोदिया के नेतृत्व मे आम जन को प्रचंड लू से राहत व बचाव के लिए शीतल पेयजल और शर्बत पिलाई गई प्रदेश उपाध्यक्ष रामराज गाडोदिया ने बताया कि हर वर्ष गर्मी के दिनो मे युवा संघ के मेरे साथियौ व सहयोगियो को साथ लेकर राहगिरो को लू के बचाव के लिए कार्यक्रम रखा जाता है मेरा मानना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है जन सेवा सहयोगियो के रूप मे ग्राम पंचायत पन्वालिया सरपंच मदनलाल वर्मा उपसरपंच राजेश मांड्याऔर ग्राम पंचायत हरसूलिया के सरपंच मदन लाल राजवंशी रामस्वरूप निठारवाल रामजस चौधरी कैलाश चौधरी रूपनारायण जाट राधेश्याम लील ओमप्रकाश विकास सीताराम अमित मुकेश प्रजापत सुनील पवन निक्की राकेश विनोद विशाल अंकित रमेश लोकेश सैनी आदि मौजूद रहे
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment