राजधानी जयपुर के आमेर के नवलखा बाग इलाके में दोपहर को एक युवक ने पैसो के लेनदेन को लेकर सामने वाले युवक पर तलवार निकाल ली पूरा मामला सीसीटीव कैमरे में कैद हो गया जैसे ही लोगो को युवक के तलवार निकलने की सूचना लगी आस पास के सभी लोग दहशत में आ गए और अपने घरों में दुपक कर बैठ गए मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर तलवार से हमला करने की कोशिश की स्थानीय लोगों के द्वारा इस युवक के हाथ से तलवार छीनी और सामने वाले व्यक्ति को बचाया गया
तलवार छीनने के बाद वह व्यक्ति वहां से भाग छूटा पूरे मामले पर कुछ कहने से आमेर पुलिस बचती रही
जैसे ही आमेर पुलिस को युवक के तलवार निकालने की सूचना मिली मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने तलवार को जप्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है
0 comments:
Post a Comment