झोटवाड़ा स्थित अन्सारी मार्ग चाचा लकड़ी वाले के सामने उद्योग नगर रोज़ा इफ़्तार पार्टी का प्रोग्राम उपाध्यक्ष जयपुर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा व अध्यक्ष आशिकाने रसूल चेरिटेबल ट्रस्ट व राष्ट्रीय अन्सारी एकता संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष शाहनवाज अन्सारी व प्रदेश महा सचिव दिलनवाज़ अन्सारी द्वारा रखा गया जहाँ सैंकड़ो की तादात में रोज़ा खोलने के लिये लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वहीं पूर्व कैविनेट मंत्री व बर्तमान विद्याधर नगर विधान सभा विधायक नरपत सिंह राजवी,वहीं विधायक राजवी जी से मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कहा कि इस तरह के प्रोग्राम में ही हिन्दू मुस्लिम में भाई चारा को बढ़ते देखा जाता है और इस तरह के प्रोग्राम होते रहना चाहिए एस.एच.ओ.थाना झोटवाड़ा विक्रम सिंह ने बताया ये तो बहुत ही अच्छा प्रोग्राम है शाहनवाज अन्सारी ने ये संदेश दिया इससे अच्छा क्या होगा वहीं शाहनवाज अन्सारी ने बताया कि मेरी और मेरे पूरे परिवार की पूरी कोशिश रहती है हमारे देश मे जितनी मोहब्बत भाई चारा कम नही होना चाहिए कुछ गलत मानसिकता के लोग इस भाई चारे को बढ़ावा नही देना चाहते लेकिन भाई चारा कभी कम नही होगा वहीं राष्ट्रीय अन्सारी एकता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष नसीम अन्सारी ने संगठन के बारे में मीडिया को बताया कि संगठन सर्व समाज के लिए काम करेगा हमारा पहला मक़सद शिक्षा और रोजगार है अथवा थाना झोटवाड़ा स्टाफ़ एस.एम.एस. हॉस्पिटल बी.एम.न्यूरोलॉजी डॉ.रविन्द्र सिंह,महामंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा हमीद खाँन मेवाती,महामंत्री किसान मोर्चा कांग्रेस सुभाष राओ चौधरी समाज सेवी आसिफ क़ुरैशी,संगठन के प्रदेश सचिव अब्दुल सलीम अन्सारी,एडवोकेट ज़ाकिर अन्सारी,शाहेवेआलम अन्सारी, साजिद हुसैन अन्सारी,ताहिर क़ुरैशी,अनवर अली शौकीन खाँन,व सैकड़ों की तादात में लोग उपस्थित रहे!
Home / BREAKING NEWS /
STATE
/ *शाहनवाज अन्सारी द्वारा रोज़ा इफ्तार की एक शानदार पार्टी का आयोजन किया*
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment