जयपुर में जिफ के नाम से मशहूर जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लगातार 11 सफल आयोजन के चलते, राजधानी जयपुर फिल्म नगरी बन चुकी है। जिफ के कुछ कार्यक्रम तो इतने सार्थक रहे हैं, कि इन्हें अब बड़े पैमाने पर करने की आवश्यकता बन पड़ी है। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट द्वारा अगले साल से जयपुर फिल्म मार्केट-जेएफएम की शुरुआत की जा रही है।
जिफ और जेएफएम के फाउंडर हनु रोज ने गुरुवार को जयपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों को बताया कि फिल्म मार्केट जिफ के साथ बहुत छोटे स्तर पर आयोजित किया जाता रहा है। जिफ मार्केट में ही भारत की सबसे बड़ी को-प्रोडक्शन मीट का आयोजन पिछले 7 साल से हो रहा है।
0 comments:
Post a Comment