मेड़ा – (मुन्ना लाल चौधरी) बिश्नावाला सिरसी रोड जयपुर स्थित श्री वीर तेजा फाउंडेशन राजस्थान द्वारा राजस्थान में बेटियों को प्रमोट करने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ बेटी खिलाओ जोड़कर राजस्थान के विभिन्न शहरों में महिला कबड्डी लीग द्वितीय का आयोजन नवंबर दिसंबर माह में किया जाएगा लीग के आयोजन सचिव अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी महाराणा प्रताप अवार्ड व गुरु वशिष्ठ अवार्ड से सम्मानित स्वर्ण पदक विजेता व श्री वीर तेजा फाउंडेशन राजस्थान के सचिव हीरानंद कटारिया ने बताया कि गत वर्ष इस लीग में राजस्थान की छ टीमे व दो विदेशी टीमें न्यूजीलैंड और नेपाल ने भाग लिया था इस बार लीग में आठ टीमें भाग लेगी जिनमें तीन तीन महिला कबड्डी खिलाड़ी अन्य राज्यों से भी लिए जाएगी कटारिया ने बताया कि इसके साथ ही चार टीमें अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग की भी होगी जिनकी चयन स्पर्धा महिला खिलाड़ियों की चयन के दौरान ही होगी कटारिया ने बताया कि गत वर्ष इस लीग का नाम वा वो वुमन कबड्डी लीग रखा गया था इस बार लीग का नाम श्री वीर तेजा महिला कबड्डी लीग होगा लीग के दूसरे चरण की प्रथम चयन स्पर्धा श्री गंगानगर में श्री गुरु नानक बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 7:00 बजे से शुरू की जाएगी श्री गंगानगर में आयोजन सचिव मालचंद योगी होंगे खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा किया जाएगा जिनमें गिरिराज किशोर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच अशफाक अहमद व अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद रहेंगे गत वर्ष पद्मावती रॉयल्स ने कर्णावती चैलेंजर्स को हराकर खिताब जीता था कटारिया ने बताया कि रामकिशन यादव लिग के कोऑर्डिनेटर गणपत यादव टीम मैनेजमेंट निदेशक गिर्राज किशोर शर्मा और अशफाक अहमद होंगे लीग का सीधा प्रसारण डीडी राजस्थान सहित कई चेनलो पर किया जाएगा
श्री वीर तेजा फाउंडेशन राजस्थान द्वारा बेटियों के लिए किया जा रहा खेलों में सराहनीय कार्य महिला कबड्डी लीग द्वितीय का करेंगे आयोजन
मेड़ा – (मुन्ना लाल चौधरी) बिश्नावाला सिरसी रोड जयपुर स्थित श्री वीर तेजा फाउंडेशन राजस्थान द्वारा राजस्थान में बेटियों को प्रमोट करने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ बेटी खिलाओ जोड़कर राजस्थान के विभिन्न शहरों में महिला कबड्डी लीग द्वितीय का आयोजन नवंबर दिसंबर माह में किया जाएगा लीग के आयोजन सचिव अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी महाराणा प्रताप अवार्ड व गुरु वशिष्ठ अवार्ड से सम्मानित स्वर्ण पदक विजेता व श्री वीर तेजा फाउंडेशन राजस्थान के सचिव हीरानंद कटारिया ने बताया कि गत वर्ष इस लीग में राजस्थान की छ टीमे व दो विदेशी टीमें न्यूजीलैंड और नेपाल ने भाग लिया था इस बार लीग में आठ टीमें भाग लेगी जिनमें तीन तीन महिला कबड्डी खिलाड़ी अन्य राज्यों से भी लिए जाएगी कटारिया ने बताया कि इसके साथ ही चार टीमें अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग की भी होगी जिनकी चयन स्पर्धा महिला खिलाड़ियों की चयन के दौरान ही होगी कटारिया ने बताया कि गत वर्ष इस लीग का नाम वा वो वुमन कबड्डी लीग रखा गया था इस बार लीग का नाम श्री वीर तेजा महिला कबड्डी लीग होगा लीग के दूसरे चरण की प्रथम चयन स्पर्धा श्री गंगानगर में श्री गुरु नानक बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 7:00 बजे से शुरू की जाएगी श्री गंगानगर में आयोजन सचिव मालचंद योगी होंगे खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा किया जाएगा जिनमें गिरिराज किशोर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच अशफाक अहमद व अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद रहेंगे गत वर्ष पद्मावती रॉयल्स ने कर्णावती चैलेंजर्स को हराकर खिताब जीता था कटारिया ने बताया कि रामकिशन यादव लिग के कोऑर्डिनेटर गणपत यादव टीम मैनेजमेंट निदेशक गिर्राज किशोर शर्मा और अशफाक अहमद होंगे लीग का सीधा प्रसारण डीडी राजस्थान सहित कई चेनलो पर किया जाएगा
0 comments:
Post a Comment