जयपुर (जसवंत सैनी) राजधानी के वैशाली नगर स्थित गलमोरियाज आइकोनिक किड ऑफ द ईयर 2019 का आयोजन किया गया |i इसमें जयपुर शहर के बच्चों ने अपने मम्मी-पापा के साथ बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया | आयोजक चितवन मल्होत्रा व चित्रा मल्होत्रा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई ! इसके बाद बच्चो का परिचय राउंड हुआ जिसमे बच्चों ने अपने बारे में बताया तत्पश्चात बच्चों ने अपने मम्मी-पापा के साथ रैंप पर वाक किया ! जब डिज़ाइनर राउंड में विभिन्न कलरफुल लिबास में बच्चों ने प्रदर्शन किया तो कार्यक्रम में उपस्थित तमाम दर्शकों का मन मोह लिया! कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को मंच देकर उनकी प्रतिभा को सबके सामने लाना है जिससे बच्चों का बौद्धिक व सामाजिक स्तर पर विकास हो सके...! किड्स फैशन के लिए बच्चों को गलमोरियाज आइकोनिक किड ऑफ द ईयर की ओर से ग्रूमिंग और पर्सनैलिटी डेवेलपमैंट क्लास दी गई! सभी बच्चो के पोर्टफोलियो शूट किये गए उन्हें मॉडलिंग टिप्स दिए तथा उनकी बारीकियों के बारे में बताया गया... फेमस इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर व शो की गेस्ट हॉनर से सम्मानित शैलजा बंसल के परिधानों को पहन कर जब बच्चों ने रैंप पर वाक किया तो मंच की खूबसूरती देखते ही बनती थी..!
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment