चोमू बंसल इन्स्टीट्यूट ने नीट, जेइई व 12वीं बोर्ड में अपना प्रचम लहराने के बाद अब फिर 10वीं बोर्ड में 96 प्रतिषत लक्षिता शर्मा पुत्री श्री राजेन्द्र कुमार ने देकर परिक्षेत्र का नाम रोषन किया इसके साथ ही राहुल यादव 93.67 प्रतिषत, वर्षिता शर्मा 93.17 प्रतिषत, आलोक जाट 90.00 प्रतिषत, कृष्ण यादव 90.00 प्रतिषत, के सभी विद्यार्थियो को निदेषक अषोक कुमार बंसल ने हार्दिक बधाई दी एवं कहा की बंसल इन्स्टीट्यूट के अध्यापको के निरन्तर परिश्रम के कारण बंसल इन्स्टीट्यूट ने पिछले कई वर्षो से लगातार बोर्ड में टॉपर विद्यार्थी दिये है साथ ही बंसल ने नवोदय विद्यालय में दो सलेक्षन अंजली शर्मा व दिक्षित कुमावत का दिया। संस्था के उपनिदेषक आलोक बंसल ने सभी विद्यार्थियो व अध्यापकगण को हार्दिक बधाई दी।
फोटो कैप्शन बंसल ने फिर दिया 12वीं के बाद दसवीं बोर्ड में टॉपर
0 comments:
Post a Comment