*जयपुर*। कालवाड़ कस्बे स्थित कृष्णा सी.सै.स्कूल के विद्यार्थी दसवीं बोर्ड परिणाम में क्षेत्र में अव्वल रहे। प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने बताया कि 10 वी बोर्ड में अजय कालीरावणा पुत्र सागर मल ने 94%,खुशी सोनी पुत्री नन्दकिशोर सोनी 93%,दिनेश बनजारा 93%, रोहित निठारवाल 91%,ममता जाखड़ 90%,सीमा यादव 89%,सिमरन कंवर 89%,संदीप शर्मा 89%,अक्षय गुर्जर 89%,दशरथ कुमावत 88%,लोकेश कालीरावणा 88%,महिपाल वर्मा 88%,मानसी कुमावत 88%,प्रतिशत अंक प्राप्त किये। निदेशक रामस्वरूप नरेडा ने बताया कि 12 विज्ञान वर्ग में छात्र विशाल चौधरी ने 92%,नीरज भावरिया 91%, व सिन्धु सिंह 91%,प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था व कस्बे का नाम रोशन किया है। निदेशक ने बताया कि कला वर्ग का परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा है। उत्कृष्ट परिणाम रहने पर संस्था के भूराराम चौधरी,ओंकार मल भावरिया ने सभी विधार्थी,अभिवावक,व अध्यापकों को बधाई दी।
Home / BREAKING NEWS /
EDUCATION /
ENTERTAINMENT /
TECH
/ *बोर्ड परीक्षा परिणाम में कृष्णा स्कूल क्षेत्र में अव्वल*
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment