loading...

संगठन को मजबूत करना जरूरी : मेहरा










जोधपुर। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तहत भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सोमवार को नागौरी गेट स्थित सबरी वाटिका में आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में जोधपुर जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि सत्यवान मेहरा ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिये संगठन के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने पूरे भारत में 50 लाख सदस्यों को जोड़ने की मुहीम चलाई है। इसी के चलते जोधपुर जिला कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। विशाल जावा को जिलाध्यक्ष, देव भील को जिला उपाध्यक्ष, राहुल मेघवाल को जिला महासचिव, मुकेश सोढ़ा को जिला सचिव, मांगीलाल को जिला प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया। साथ ही बिट्टू पंवार, अर्जुन चांवरिया, अजय जावा, सुरजकरण जाटोलिया, अजय सोढ़ा को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति गोपाल चमार, युसुफ बेलिम, सुरेन्द्र हंस, जयसिंह भील, सुशीला सरगरा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच संचालन दलपत बौद्ध ने किया।
Share on Google Plus

About Hamara Samachar

Since the inception of the channel in 2005, it has been our vision to update our viewers with the latest news before anyone else and in it's truest form without any colour or bias.

0 comments:

Post a Comment