जोधपुर 3 जून लूणी विधायक ने लूणी विधानसभा क्षेत्र के लोगों व खासकर युवाओं को प्रकृति व पर्यावरण और सामाजिक कार्यों में जोड़ने का काम किया है इसकी शुरूआत शहीदी स्थल खेजड़ली से की गई.खेजड़ली के युवाओं द्वारा वॉटसअप ग्रुप पर खेजड़ली में जालनाड़ी के सफाई की चर्चा की गई.उस चर्चा को देखकर बिना बताऐं ही युवाओं का हौसला अपजाई करने सुबह 7:30 बजे लूणी विधायक पहुंच गये और खेजड़ली के महन्त स्वामी शंकर दास और ग्रामीणों व युवाओं के साथ जालनाड़ी की सफाई में श्रमदान करने में जुट गये यह देख सभी लोंग श्रमदान में लग गये और देखते ही देखते जालनाड़ी साफ कर दी फिर शहीद स्मारक पर जल संरक्षण की शपथ ली और खेजड़ली में बने वन्य जीव रेस्क्युसेंटर का जायजा लिया और व्यवस्था देखी।व्यवस्थापक श्याम लाल ने बताया कि घायल वन्य जीवों के उपचार,दवाई,चारे आदि के लिए आर्थिक संकट से जुंझ रहे है तो विधायक जी ने 21000 रूपये अपनी ओर से सहयोग राशि भेंट की और दानदाता कानाराम लेगा मांणकलाव की ओर से 11000 और एडवोकेट रमेश सियाग कानावास की ओर से 11000 की सहयोग राशि दी गई। घायल वन्य जीवों के उपचार के बाद रखने के लिये वार्ड का निर्माण भामाशाह पप्पूराम डारा व ओमप्रकाश घायल की ओर से करवाने की घोषणा कर तुरन्त कार्य शुरु करने की बात कही, विधायक का लक्ष्य है कि खेजड़ली वन्य जीव रेस्क्युसेंटर को मॉडल रेस्क्युसेंटर बनाया जायेगा इसी प्रकार प्रत्येक रविवार को विधायक जी विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों व युवाओं को साथ जोड़कर पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक कर्यों में सहभागी बने
की बात कही।उसके बाद लूणी विधायक जोलियाली गांव में समाजसेवी विजय बेनीवाल के घर शादी समारोह में शिरकत की समारोह में कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेन्द्र सोलंकी,मनीषा पंवार, जोलियाली सरपंच मदन बेनीवाल,बेरू सरपंच महेंद्रसिंह भाटी,महादेवनगर सरपंच अर्जुनराम विश्नोई,एडवोकेट रमेश सियाग फिटकासनी,भंवरलाल सालोड़ी,भीयाराम बेनीवाल, मांगीलाल लेगा, विनोदबेरू,अनिल खीचड़, सहीराम खावा,बालसा बेनीवाल, सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
0 comments:
Post a Comment