प्रदेश के हर गांवों तक पहुंचा समान विकास : भगवानदास कबीरपंथी
गांव पड़वाला में विधायक के नेतृत्व में कई लोगों ने जताई भाजपा में आस्था
तरावड़ी, 26 जून (छाया शर्मा)। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के गांवों-गांवों तक समान विकास पहुंचा है। पिछली सरकारों के राज में गांव विकास के मामले में पिछड़े हुए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही ग्रामीण आंचलों की सूरत संवारी है। विधायक कबीरपंथी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से पूरे प्रदेश में विकास का पहिया घूमा है। विधायक भगवानदास कबीरपंथी गांव पड़वाला में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान हल्के के विधायक भगवानदास कबीरपंथी के नेतृत्व में और जय मां सेवा मंडल के अधयक्ष रामपाल लाठर व पूर्व सरपंच सतबीर लाठर की अध्यक्षता में कई लोगों ने भाजपा में आस्था जताई। विधायक कबीरपंथी ने फूल-मालाएं डालकर उनका पार्टी में शामिल होने पर सम्मान किया। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने गांव पड़वाला में चौपाल के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। विधायक कबीरपंथी ने कहा कि गांवों में रिकार्डतोड़ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गांव पड़वाला में चौपाल भी जलदी ही बनवाई जाऐगी इस मौके पर मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र कामरा, रामपाल लाठर, मंडल महामंत्री रणजीत भारद्वाज, रमेश शर्मा, बलवान सिंह सरपंच, पूर्व सरपंच सतबीर लाठर, ब्लाक समिति सदस्य जोगिन्द्र सिंह, हवा सिंह, वीरेन्द्र संधान, मेवा सिंह, प्यारे लाल, करतार सिंह, महेन्द्र सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment