जालोर। 26जून। जिले के आहोर के चरली गाँव में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र जालौर के निर्देश अनुसार आहोर ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ललित कुमार प्रजापति एवं चरली युवा मंडल द्वारा पंचायत भवन में स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य निदेशक डॉ भुवनेश जैन मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं को श्रमदान कर स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने की बात कहीं व स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए युवाओं को समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में सहयोग करने का आह्वान किया। लेखाकार घेवर चंद प्रजापति द्वारा युवाओं को स्वस्थ अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करना है न तो गंदगी करना है ना दूसरों को करने देना है। डॉ भुवनेश जैन ने युवाओं द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया युवाओं द्वारा लगातार 10 जून से 25 जून तक कार्य कर रहे हैं जिसमें पंचायत भवन फील्ड माताजी मंदिर अन्य जगहों पर सफाई व प्लास्टिक संबंधित वस्तुओं को गड्ढे में डाला गया मंच संचालन राकेश जोगसन द्वारा किया गया व युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया चरली के युवा मौजूद थे। इस दौरान गोविंद जोगसन मांगीलाल परमार जीतू जोगसन राकेश भरत मीणा फुला राम मीणा विसराम देवासी अर्जुन प्रजापति विवेक मीना राजकुमार साकलाराम प्रवीण प्रजापति रामाराम पी कमलेश पी आदि लोग मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment