हमारा समाचार
फुलेरा। निसं। कस्बे के बिचून रोड स्थित भगवान विश्वकर्मा मंंदिर पर मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्री सर्वेश्वरदास महाराज के सानिध्य में सानिध्य में भगवान विश्वकर्मा व अन्य की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम गुरूवार अपरान्ह 12.15 बजे अभिजीत मुहुर्त में आचार्य हरीप्रसाद शर्मा सांभरवालो के द्वारा पूजा-अर्चना करके सम्पन्न हुई। श्रीविश्वकर्मा मन्दिर परिसर में सम्मान समारोह श्रीविश्वकर्मा मन्दिर मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समिति के अध्यक्ष शिवप्रसाद कोतुकथलिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अिितथ स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत, विशिष्ठ अतिथि जांगिड समाज के प्रदेशाध्यक्ष लखन गोगोरिया, जिलाध्यक्ष धनश्याम पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीशंकर जांिगड, फुलेरा तहसील अध्यक्ष सोहनलाल जाला, दूदू तहसील अध्यक्ष जीवनराम, पूर्व तहसील अध्यक्ष शेषनारायण, दघिमती आसल्या, पूर्व तहसील अध्यक्ष दूदू रतनलाल हर्षवाल, भन्देबालाजी धर्मशाला अध्यक्ष नन्दकिशोर, पूर्व अध्यक्ष गोपाल पेढवाल, श्रीविश्वकर्मा मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समिति अध्यक्ष शिवप्रसाद कोतुथलिया, मन्दिर समिति अध्यक्ष रामेश्वरलाल मिषण, पािलकाध्यक्ष रतन राजौरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, धनश्याम परिहार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल शर्मा, पार्षद अनिल शर्मा, गजेन्द्रसिंह शेखावत, सुरेश सैनी सांखला, पार्षद प्रतिनिधी महावीर बैनाडा, सुरेन्द्र कासलीवाल, नन्दलाल खण्डेला, कल्याण बून्दवाल, गिरधारी गेपाल रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन धर्मेन्द्र पेडवाल, प्रेमप्रकाश जाला व शेषनारायण हरसोलिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम समिति के पुजारी रामविलास लावन्डीवाल, रमेशचन्द जांिगड, रामगोपाल जांिगड, मूलचन्द जांिगड, चन्द्रप्रकाश जांिगड, अशोककुमार जांिगड, महेश जांिगड, संजय जांिगड व यादराम जांगिड ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधाकर स्वागत व सत्कार किया गया। इस मौके पर विधायक निर्मल कुमावत ने मन्दिर निर्माण कार्य के लिए आगामी एक साल में पांच लाख रूपये देने की घोषणा की। वही आयोजन समिति के अध्यक्ष ने समाज को एकजुट रहने की बात कहते हुए कहा की एकजुटता में ही शक्ति होती है साथ ही उन्होने भामाशाहो का आभार जताया, इस मौके पर नवयुवक मण्डल, महिला मण्डल के समस्त सदस्यो सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment