हमारा समाचार
बोराज। निसं। सत्रहवी लोकसभा चुनाव के परिणाम मे एन डी ऐ की भारी जीत की खुशी मे भाजपा कार्यकत्र्ताओ ने फटाखे फोडे एक दुसरे के गुलाल लगाई व डीजे की मस्त धुनो पर नाचते गाते कस्बे के मुख्य मार्गो से भाजपा की भारी जीत का जूलूस निकाला । इस मोके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कड़वा ,पूर्व सरपंच रूपनारायण खोराणियाँ ,भाजपा नगर अध्यक्ष रामस्वरूप खोराणियाँ ,भाजपा एसटी जिलामंत्री सुरेन्द्र सिंह मीणा ,दिनेश शर्मा ,प्रकाश कुमावत सहित काफी संख्या मे कार्यकत्र्ता जूलूस मे शामिल रहे ।
0 comments:
Post a Comment