हमारा समाचार
ताला (जगदीश शर्मा )। जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन राठौड़ के पुन जितने व केन्द्र में पून भाजपा की सरकार बनने पर भाजपाईयों ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाई वितरण कि गई।भाजपाइयों ने भारत माता की जय वन्देमातरम के नारों से क्षैत्र को गुंजा दिया जमवारामगढ़ मण्डल अध्यक्ष प्रभु दयाल गुर्जर ने कहा की सबका साथ सबका विकाश के साथ जनता ने भाजपा की सरकार पून चुनी है व प्रचंड़ जीत दर्ज करवाई है ।कस्बा सहित, गठवाडी, बोबाड़ी,धोला, रायसर, माथासूला,दंताला मीना,राजपुरवास ताला, भुरानपुरा, कंवरपुरा सहित क्षेत्र मेकार्यकर्ताओ ने भाजपा की जीत कि खुशी मनाई। विष्णु सैनी, रिछपाल शर्मा, अशोक शर्मा, अजय लाटा, पुरषोत्तम शर्मा, प्रकाश शर्मा, सुरेश सैनी, नवल गुप्ता सहीत बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।
0 comments:
Post a Comment