हमारा समाचार
करणसर । निसं। कस्बें के आम बाजार निवासी ज्योति प्रजापत पुत्री रतनलाल प्रजापत ने 12वीं कला वर्ग में 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ग्राम का नाम रोशन किया हैं । गौरतलब हैं कि ज्योति प्रजापत के पिता रतन लाल प्रजापत पेशे से ड्राईवर हैं व रेनवाल-जयपुर के बीच बस चलाते हैं । ज्योति प्रजापत ने पढ़ाई के साथ-साथ घरेलु कार्यो में भी भागीदारी निभाकर खेत पर भी काम करके पढ़ाई की कला वर्ग में 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किये । ज्योति की प्रशासनिक सेवा में जाने की तमन्ना हैं व ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल श्री भवानी आदर्श विद्या मंदिर के निदेशक रामस्वरूप यादव को दिया ।
0 comments:
Post a Comment