हमारा समाचार
करणसर। निसं। कस्बें सहित डूंगरसीकाबास, हरसोली, रामजीपुरा कलां, भोजपुरा कलां, लोहरवाडा, खेड़ी मिल्क , हिंगोनियां, भैंसावां, डूंगरी कलां सहित परिक्षैत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जश्न मनाया व मिठाई बांटकर हर्ष मनाया । जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षैत्र से कर्नल राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ की जीत पर कार्यकर्ताओं ने पटाखें छोड़े व मिठाई बांटी । करणसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम बाजार से श्री खकबाबा महाराज के धाम तक विजयी जुलुस निकाला व बाबा के भोग लगाकर मिठाई का वितरण किया । भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जयपुर कर्नल राठौड़ के कार्यालय में जाकर बधाई दी । इस अवसर पर भाजपा नेता अर्जुन कुमावत, जेपी यादव, रामनारायण यादव, पुरूषोतम गुप्ता, मनीष कुमार तोतला, रूड़मल यादव, गोपाल सिंह, कैलाश कुमावत, पृथ्वी सिंह, कैलाश खण्डेलवाल, गोपाल घासल, मदन कस्वां, मोहन भंगार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment