हमारा समाचार
दूदू(निसं)। गुरुवार का दिन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिये खुशी व उमंग भरे जोश से कम नहीं रहा ! मतगणना शुरू होने के बाद से ही कार्यकर्ता टीवी स्क्रीन व मोबाईल टीवी पर परिणाम जानने को आतुर दिखे ! शुरूआती दौर मे ही भाजपानीत गठबंधन के आगे होने से कार्यकर्ताओं मे खासा उत्साह नजर आया ! जैसे जैसे भाजपा प्रत्याशियों के अधिक मतों से बढ़त बनाये जाने की सूचना पर कार्यकर्ताओं ने परिणाम आने से पूर्व ही फटाके छोड़ना व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देना आरम्भ कर दिया ! अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की जीत पर दूदू विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक डॉ.प्रेमचंद बैरवा, बाबूलाल बछेर,दूदू पंस.प्रधान श्रीमति संतोष कड़वा, दूदू पंस की पूर्व प्रधान सरोज बाईसा, जयपुर जिला देहात किसान मोर्चा अध्यक्ष मोहन बधाला,पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर कड़वा, उपप्रधान प्रकाश चंद जैन,दिलीप कुमावत, तरूण कुमावत, रामनारायण खारोल,राजू धेतरवाल, रामचरण अहलावत,दिनेश शर्मा,अ मित जोशी,हेमराज टोडावता,योगेश पारीक,बिरदीचंद अहलावत, गजेंद्र बधाला सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी व मुंह मीठा कराया ! कस्बे की पुलिया के नीचे कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर खुशी का इजहार किया।
0 comments:
Post a Comment