हमारा समाचार
नरेना(निसं)। प्रात: आठ बजे मतगणना आरम्भ होने के बाद शुरुआती बढ़त के रूझानों के साथ ही क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं मे हर्ष की लहर का संचार साफ नजर आने लगा ! कार्यकर्ताओं मे जीत की खुशी इस कदर खुमारी बनकर आई कि निश्चित परिणाम आने से पूर्व ही कार्यकर्ता उमंग के साथ फटाके फोड़ते व एक दूसरे को बधाई देते नजर आये ! क्षेत्रीय विधायक निरमल कुमावत,कस्बे के उपसरपंच रामनारायण मालू,पूर्व मंडल अध्यक्ष रतनलाल गंगवाल, प्रदीप पाटनी, कैलाश चंद तेला,पूर्व जिप सदस्य ह्रदय सुमन पारीक,दीपक तेला,पवन कुमावत,भाजयुमो नरेना मंडल अध्यक्ष राहुल बोहरा,सर्वेश्वर दाधीच, राकेश बोहरा, विजय माचीवाल, अधिवक्ता दीपक स्वामी, प्रहलाद नावरिया,उगमाराम गुर्जर, मुकेश माली,किशोर सिंह, राजू तोगड़िया, पूरणमल अमन,रौनक शर्मा, रवि कुमावत, बलवीर गुर्जर सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई देकर मिठाई खिलाई ! भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांय तेजाजी मंदिर के बाहर एकत्रित होकर डीजे की धुन पर कस्बे के प्रमुख मार्गों से जूलूस निकाला ।
इनका कहना है- यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी की राष्ट्रहित नीतियों व कार्यकर्ताओं की जीत है ! निरमल कुमावत विधायक, फुलेरा विधानसभा
0 comments:
Post a Comment