बैनाडमें प्रजापति कुंभकार धर्मशाला लोकार्पण के पोस्टर का विमोचन किया
हमारा समाचार
जाहोता। निसं। क्षेत्र के नांगलसिरस ग्राम पंचायत बैनाड स्थित भैरूजी मंिदर के पास प्रजापति कुंभकार समाज द्वारा बनाई गई समाज की धर्मशाला का आगामी 17 अप्रेल को आयोजित होने वाले लोकार्पण समारोह के पोस्टर का बुधवार को समाज के पदाधिकारियो व समिति सदस्यो ने विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि झोटवाडा पूर्व प्रधान भैरूलाल धमुणिया ने कहा कि समाज में फैली कुरूतियों को मिटाने पर ही समाज आगे बढने के साथ समाज का विकास होगा। इसलिए समाज को आगे आकर समाज के हित की सोच रखनी चाहिए। जिससे एक संगठित समाज का निर्माण हो सके। अध्यक्षता कर रहे प्रजापति कुंभकार विकास समिति अध्यक्ष भगवान सहाय धमूणिया ने संबोधन में कहा कि समाज चाहे कोई भी हो, हर समाज में शिक्षा का स्तर बढाना चाहिए। जिससे समाज आगे बढ सके। हर समाज में समाज की एकता पर ही समाज को आगे बढना का मौका मिलता है। विशिष्ट अतिथि चौथमल दंबीवाल ने कहा कि हर समाज में रोजगार का स्तर बढाने के लिए समाज के युवाओं को शिक्षा में क्षेत्र आगे आना होगा। क्योंकि वर्तमान समय में हर क्षेत्र में शिक्षा का होना अनिवार्य हो चुका है। इसलिए समाज को शिक्षा से जुना चाहिए। इस अवसर पर नारायण महरानिया, दुर्गालाल होदकास्या, गोपाललाल मारवाल, हनुमान सहाय मारोठिया, कालूराम किरोडीवाल, रामकिशोर धमूणिया, सुगनचंद कुंडलवाल, मांगीलाल मारोठिया, हनुमान सहाय प्रजापत, कैलाश चंद रेडवाल, चौथमल दंबीवाल, रामेश्वर प्रसाद खाटूवाल, लंूदाराम दंबीवाल, रामचंद्र मारवाल, पिंकू कुमार दंबीवाल, प्रभुदयाल खाटूवाल, मालीराम धमूणिया, बालूराम दंबीवाल, लालचंद छापौला, गोविंदराम सारडीवाल, हुक्माराम दंबीवाल, गोवर्धनलाल टटवाडिया सावरदा, कजोडमल बडमुंडा, मदनलाल धमूणिया सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment