हमारा समाचार
सांभरलेक (निस) । सांभर कस्बे में जगह जगह अतिक्रमण होने से अतिक्रमणो की बाढ आ गई है और पुलिस व प्रशासन इस कोई ध्यान नही दे रहे है जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहां है। ग्रामीणो ने बताया कि कस्बे में लोगो ने जगह जगह अपने मकाने को आगे निकाल कर बालकोनीयां बना ली है तो कही पर घर के आगे चबूतरे बना लिये है और दुकानदारो के द्वारा अपनी अपनी दुकानो के आगे सामान रख कर सडको पर अतिक्रमण कर लिया गया है और इनके सामने से कई बार पुलिस की गाडी निकलती है लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहां है जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहां है। जन अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष राजकुमार देवाल व मंत्री श्याम लाल शर्मा ने जिला कलक्टर को पत्र प्रेषित कर सांभर कस्बे से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment