हमारा समाचार
जयपुर। निसं। लोकसभा चुनाव 2019 में अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला जयपुर स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर भारती दीक्षित के निर्देशन में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र (050) में स्वीप टीम जितेन्द्र पाल सिंह,अनिता भाटी, जयराम,सुआलाल शर्मा, फतेह कँवर शर्मा,अनुराधा गुर्जर के मार्गदर्शन में क्ले क्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वी.के.आई ,जयपुर में नुक्कड़ नाटक, वॉल सिग्नेचर, ईवीएम व विविपेट का डेमो प्रदर्शित कर पारदर्शी मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं से लोकसभा चुनाव 2019 में निश्चित रूप से मतदान करने के लिये शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के सफल संचालन में क्ले क्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मैनजमेंट का बहुत ही सहरानीय सहयोग रहा। यह जिला प्रशासन के निर्देशन में दूसरा प्रोग्राम सम्पन्न कराया हैं । यह प्रोग्राम आईएस जिला स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर भारती दीक्षित के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
0 comments:
Post a Comment