हमारा समाचार
बालोतरा। किरण राजपुरोहित। नागाणा के पास स्थित देरिया ग्राम पंचायत के निवासी किसनाराम पुत्र धन्नाराम प्रजापत ने ग्राम सेवक पारस रोपिया पर सीधा-सीधा रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। किसनाराम बीपीएल परिवार से है जिन्हे सरकार द्वारा टांका दिया गया है लेकिन ग्राम सेवक पारस रोपिया रिश्वत मांग रहा है व कहते है की अगर किसी को भी कहा या बोल दिया तो पुलिस से गिरफ्तार करवा दूंगा। किसना राम ने कहा कि टाँके को खुदे हुए 4 साल हो गए लेकिन अभी तक नहीं बना।इस गड्ढे में जीव -जंतु खुले होने की वजह से गिर जाता है गाय , बछड़े व बकारिया कई बार गिर चुकी है तो वही एक बार मेरा बच्चा भी गिर गया था। हम जाये तो जाये कहां ,अगर हम शिकायत लेकर ग्राम पंचायत में जाए तो ग्राम सेवक पारस रोपिया रौब दिखाता है धमकियां देता है व कहते है की कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता पहले 15000 दो फिर टांका बन जायेगा। मैं गरीब परिवार से हूं और मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि उसको दे सकें कृपया प्रशासन से अपील करता हूं कि यह जो गड्ढा खोदा गया है उसको वापस भरवा दें मैं रिश्वत नहीं दे सकता जब इस बारे में हमारे संवाददाता ने ग्राम सेवक पारस रोपिया से संपर्क करना चाहा तो फोन हर दिन नोट कवरेज एरिया या स्विच ऑफ ही आ रहा है इस बारे में सरपंच छगनी देवी पत्नी जालाराम से बात की तो जाला राम ने कहा कि सही बात है टांका आया हुआ है अभी थोड़े दिनों में बनवा देंगे लेकिन किसनाराम का आरोप है कि ग्राम सेवक का इतना दबदबा है कि सरपंच छगनी देवी पत्नी जालाराम कुछ नहीं कर रहे ग्राम सेवक द्वारा कि गई गलतियां व अपराधों को नजर अंदाज कर उनको सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment