बनास बचाओ आंदोलन की बैठक, प्रोसेस हाउसों पर कार्यवाही को लेकर प्रस्ताव पारित
हमारा समाचार
भीलवाडा। निसं। बनास बचाओ आन्दोलन समिति ने नदी संरक्षण एवं अवैध खनन को लेकर क्षैत्र की जनता को संगठित होने का आव्हान करते हुए कहा कि सैकड़ों गांवों को काले पानी की सजा देने वाले एवं नदी के स्वरूप को बिगाड़ कर हजारों श्रमिकों के रोजगार के साथ खिलवाड़ करने वालों को आंदोलन समिति बर्दाश्त नहीं करेगी। आंदोलन समिति की प्रदेश संयोजक दयाराम दिव्य की अध्यक्षता में बैठक में बनास नदी के संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण एवं अवैध बजरी दोहन के साथ ही प्रोसेस हाउसों की हठधर्मिता से प्रदूर्षित काले पानी को नदी एवं नालों में छोडऩे को लेकर लोकसभा चुनाव में ऐलान किया कि आंदोलन समिति भीलवाड़ा एवं चिश्रौडग़ढ़ में उसे ही समर्थन करेगी जो नदी संरक्षण एवं प्रदूषण से निजात दिला सके। आंदोलन समिति ने भाजपा व कांग्रेस दोनों ही राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को अवैध बजरी दोहन एवं प्रदूषित काले पानी को लेकर ऐलान किया कि वोट के लिए क्षैत्र के सैकड़ों गांवों के लिए लामबद्ध है। आंदोलन समिति प्रदूषित औद्योगिक इकाईयों एवं अवैध बजरी दोहन से मुक्ति दिलाने वालों को ही वोट करेगी। आंदोलन समिति ने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित की दोनों ही राजनैतिक दलों के प्रदेश प्रमुखों एवं पार्टी उम्मीदवारों को प्रस्ताव भेजा। इस दौरान आन्दोलन समिति की बैठक में राधेश्याम गुर्जर, रामेश्वरलाल जाट, भंवरलाल वैष्णव, रामलाल रेबारी, चुन्नीलाल कुमावत, भैरूलाल गुर्जर सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment