हमारा समाचार
जयपुर। निसं। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में ज्योति खंडेलवाल जी का चुनरी ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया! विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने कहा कि आज विश्वकर्मा एसोसिएशन भवन में लोकसभा प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल जी को हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया है । इसका फर्ज हम आने वाले लोकसभा चुनाव में 6 तारीख को आप के समर्थन में मतदान करवाकर के पूरा करेंगे, इस अवसर पर राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं राजस्थान के सह प्रभारी विवेक बंसल, मुख्य सचेतक एवं हवामहल विधायक डॉ महेश जोशी, पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक, जयपुर शहर जिला अध्यक्ष एवं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व मंत्री ब्रज किशोर शर्मा, किशनपोल विधायक अमीन कागज़ी, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, बगरू विधायक श्रीमती गंगा देवी, मालवीय नगर विधायक प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस की मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा, आमेर विधायक प्रत्याशी प्रशांत शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेश चौधरी, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश चौधरी, रमा बजाज, तिवाडी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सोमेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक चाकसू जगदीश रमण,हाफिज जयपुरी, अरुण अग्रवाल,संगीता गर्ग विश्वकर्मा एशोसिएशन के सतीश ताम्बी, रवि कानूनगो, सहित कई अपना सम्बोधन दिया इस अवसर पर सरना डूंगर एसोसिएशन के अध्यक्ष शुभदेश सिंह जी ने अपना समर्थन दिया । विधाधर नगर ब्लॉक अध्यक्ष सैनी, झोटवाडा ब्लॉक अध्यक्ष राकेश लाटा, सहित सभी वार्ड अध्यक्षों ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन उद्योग प्रकोष्ठ के महासचिव शत्रुघ्न शर्मा ने किया।
0 comments:
Post a Comment