13 00 फार्मो का नहीं दे रहे जवाब
वृद्ध पेंशनरों को नहीं मिल रही है
चोमू । निसं। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर प्याऊ के पास वरिष्ठ पेंशनर्स की मीटिंग आयोजित हुई , मीटिंग में पेंशन स्थिति कर्ण के बारे में बताया गया पेंशन स्पष्टीकरण आदेश 6-6-2018 के राजस्थान पेंशनर मंच उप शाखा चोमू के द्वारा 1300 फार्म भरवा कर भेजे गए थे मुख्यमंत्री एवं संबंधित अधिकारियों को 4 बार रजिस्टर ओं के द्वारा प्रार्थना पत्र दे दिया गया पर लेकिन अब तक इनके फार्म जयपुर सादुल सिंह की नाल में डाल दिए गए हैं उनको निकाल कर भुगतान नहीं कर रहे हैं और ना ही कोई जवाब मिल रहा है। इसीलिए पेंशनर्स काफी रोष में है जल्दी से इनके फॉर्म का स्पष्टीकरण किया जाए और इनकी पेंशन यथावत की जाए इस मौके पर पेंशनर मंच के अध्यक्ष भेरुलाल शर्मा उपाध्यक्ष भागीरथ सिंह कुमावत महामंत्री केसर देव शर्मा मंत्री राधेश्याम यादव कालूराम यादव गणेश नारायण कैलाश चंद शर्मा सुरेंद्र कुमार भगवान सहाय राजेंद्र बुनकर बाबूलाल कुमावत आदि पेंशनर उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment