हमारा समाचार
जयपुर। निसं। उप जिला कलक्टर जयपुर-शहर दक्षिण जगत राजेश्वर ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पर्ल्स एग्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी में किसानों और मजदूरों द्वारा निवेश की राशि लौटाने के लिए जयपुर जिले के समस्त उपखंड मुख्यालयों पर हैल्प डेस्क खोलने के निर्देष दिए। इसके लिए श्री राजेष्वर की अध्यक्षता में जिला स्तर पर एक प्रषिक्षण का आयोजन भी किया गया।
राशि वापसी के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी जिसके लिए वेबसाइट पर 30 अप्रैल 2019 तक आवेदन करना होगा। श्री राजेष्वर ने निर्देष दिए कि समस्त उपखंडों पर पंचायत समिति में इस कार्य के लिए हैल्प डेस्क स्थापित की जाएं। वहीं जयपुर शहर में इस कार्य के लिए जिला कलक्ट्रेट में एनआईसी शाखा में इसकी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि सुविधा केंद्र पर एक प्रोग्रामर और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर नियुक्त होगा। निवेशक जयपुर शहर में जिला कलक्ट्रेट में उप जिला मजिस्ट्रेट जयपुर शहर दक्षिण से भी सुविधा के लिए संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि राशि वापसी हेतु एसईबीआई (सेबी) द्वारा जस्टिस आरएम लोढ़ा समिति का गठन किया गया है।
0 comments:
Post a Comment