जालौर। बीएमडी क्लब द्वारा दी अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के गुरुकुल बंधवाड़ी गुरुग्राम में बीएमडी सेवा मिशन के तहत आश्रम में राह रहे बुजुर्गों और महिलाओं को सेवा भाव से मीठा पानी पिलाकर धर्म पूण्य के कार्य में अपनी आहुति डाली।
बीएमडी क्लब के जिला सयोंजक विनय राव,हरियाणा पुलिस में कार्यरत सुरेन्द्र सांगवान द्वारा इस सेवा मिशन को आगे बढ़ाया गया | दी अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के फाउंडर चेयरमैन रवि कालरा जी का इस पुण्य कार्य में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
हरियाणा पुलिस में कार्यरत सुरेन्द्र सांगवान एवं विनय राव ने इस मुहीम की सराहना करते हुए कहा कि सभी समाजिक लोगो एवं संगठनो को इस तरह के धार्मिक कार्य करने के लिए लगातार प्रयासरत रहना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नेक कमाई से दान कर पानी पिलाना जैसा अन्य धार्मिक कार्य भी करने चाहिए। सेवा से जितनी आत्मिक शान्ति मिलती हैं उतनी संतुष्टि दुनिया की किसी भी धन दौलत से नहीं मिलती । जब भी कभी जरूरतमंद गरीब को सेवा करने का अवसर मिले तो पवित्र हृदय से करना चाहिए। जल जीवन में उपयोग होने वाला एक अमूल्य उपहार हैं |इस अमृत के बिना पृथ्वी पर किसी भी प्राणी का जीवन संभव नहीं हैं |लोगों को पानी पिलाने से बड़ा समाज में कोई धर्म नहीं हैं ।भीषणगर्मी में व्यक्ति को शीतल जल मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत के समान होता है जिसे पीकर राहगीरों व यात्रियों को राहत मिलती हैं। इस समय जल सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। जीने के लिए जितनी हवा भोजन की जरूरत होती है उसे कही अधिक जल की आवश्यकता होती है।जल सेवा सबसे बड़ी सेवा मानी जाती है।
बीएमडी क्लब के चेयरमैन लक्की सीगड़ा एवं सचिव इन्द्रजीत शर्मा ने भी ज्यादा से ज्यादा युवाओ को बीएमडी क्लब से जुड़ने की अपील की।उल्लेखनीय भी हैं की बीएमडी क्लब संस्था पिछले 12 वर्षों से कैम्पेन कल्पना,निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, एक परिवार-एक पौधा,एक बेटी-एक पौधा,एक परिवार-एक परिंडा,सेव बर्ड विद वाटर,आओ बने पंछियो का सहारा मुहिम,वाटर सर्विस फ़ॉर द पीपल मिशन सहित विभिन्न सामाजिक अभियानों पर कार्य करते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़े ताने-बाने को बनाए रखने में भी कार्यरत हैं | इस अवसर पर विनय राव, बलवान, धीरज,विक्की,सुमित,धर्म गुरुग्राम, राहुल,कैलाश शर्मा सहित अन्य युवा साथियों ने भी नेकी के इस पवित्र काम में आहुति डाली।
0 comments:
Post a Comment