नांगल जैसा बोहरा गंगा विहार के सेंट साईं नाथ एकेडमी में शनिवार को फ्रूट चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए फल मेकिंग वह फास्ट फूड में अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूल में आयोजित फ्रूट चार्ट प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्कूल निर्देशक सुरेश कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को फलों की पौष्टिकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि फल हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद और जरूरी हैं। सेहत बनाने के लिए हमें अधिक से अधिक फलों का सेवन करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को रोजाना एक फल और भोजन के साथ सलाद खाने की सलाह भी दी। वहीं बच्चों ने पानी पतासी मिल्क रोज सैंडविच भेलपुरी केक बर्गर बर्फी चॉकलेट आदि चीजें बनाई इसके बाद स्कूल के ग्रीन हाऊस, यैलो हाऊस, रेड हाऊस और ब्लू हाऊस के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ येलो हाऊस प्रथम, ब्लू द्वितीय व रेड हाऊस के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को स्कूल प्रिंसिपल ने पुरुस्कृत कर सम्मानित किया।
Home / LOCAL /
NEWS /
PHOTOS
/ सेंट साईनाथ स्कूल में फ्रुट चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.......
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment